Pages

click new

Monday, July 20, 2020

चार माह बाद हुआ नसबंदी शिविर का आयोजन, 50 महिलाएं पहुंची अस्पताल, 22 का हुआ आपरेशन

चार माह बाद हुआ नसबंदी शिविर का आयोजन, 50 महिलाएं पहुंची अस्पताल, 22 का हुआ आपरेशन

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल 
मुलताई। शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुलताई में लगभग चार माह बाद नसबंदी शिविर का आयोजन हुआ जिसमें जिला चिकित्सा अधिकारी प्रदीप धाकड़ द्वारा 22 महिलाओं के आपरेशन किए गए। इस दौरान महिला चिकित्सा अधिकारी मेघा वर्मा सहित बीएमओ डा.पल्लव अमृतफले भी मौजूद थे। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के तारतम्य में सोमवार को मुलताई अस्पताल में नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास के गांवों से लगभग 50 महिलाएं मुलताई पहुंची, जिसमें से 22 महिलाओं का आपरेशन किया गया। 
इस संबन्ध में बीएमओ पल्लव ने बताया कि पूर्व में प्रति बुधवार नसबंदी शिविर का आयोजन किया जाता था, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण विगत मार्च माह से नसबंदी शिविर नही लगाया गया था। उन्होने बताया कि चार माह बाद नसबंदी शिविर का आयोजन हो रहा है, जिसमें उचित शारारिक दूरी का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। बीएमओ पल्लव ने बताया कि जिला चिकित्सा अधिकारी के द्वारा कुल 22 महिलाओं का नसबंदी आपरेशन किया गया है। 

अगले सप्ताह से ओटी में होगें सीजर आपरेशन

बीएमओ पल्लव ने बताया कि जिला चिकित्सा अधिकारी प्रदीप धाकड़ द्वारा अस्पताल की ओटी का निरीक्षण किया गया है। जिससे आगामी समय में अब ओटी में सीजर आपरेशन संपन्न होगें। पल्लव ने बताया कि पहले सीजर के लिए योजना बनाई जाएगी तथा एैसी महिलाओं का आपरेशन आपरेशन थियेटर में किया जाएगा। उन्होने बताया कि लंबे समय से अस्पताल में ओटी बंद थी लेकिन अब प्रारंभ होने जा रही है जिसमें सीजर किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment