Pages

click new

Thursday, July 16, 2020

खबर का असर : सरकार ने आंखे खोली व रिलीज़ किया 91 करोड़ फंड

खबर का असर : सरकार ने आंखे खोली व रिलीज़ किया 91 करोड़ फंड

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ बालाघाट // वीरेंद्र श्रीवास 83196 08778
खबर का असर-:
बालाघाट । विगत दिनों में हमारी न्यूज की खास खबर,  ने पंचायत सचिव के 3 से 4 माह से मासिक वेतन न मिलने के खिलाफत मे वेतन नहीं तो काम नहीं एक व्यापक मुहिम छेड़ने को लेकर खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी।सरकारी तंत्र ने इस खबर व मध्य प्रदेश पंचायत सचिव संगठन के 353 ब्लॉक मे पंचायत सचिवों के द्वारा सौंपे ज्ञापन के संदर्भ में बड़ा फैसला लिया है। पंचायतराज संचनालय मध्य प्रदेश भोपाल ने जारी आदेश क्रमांक/ पंचायत राज /बजट/ सरवन /2020-21/ 7898 भोपाल दिनांक 14.07.2020 द्वारा 91 करोड़ का बजट प्रदान किया गया है।
ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश में कोरोना योद्धा घोषित पंचायत सचिवों का 3 से 4 महीने का वेतन  प्राप्त था ,पंचायत सचिवों की स्थिति इन दिनो समय अति दयनीय हो चुकी थी। मध्य प्रदेश पंचायत सचिव संगठन के प्रांत अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने पूरे प्रदेश के सभी जनपदों मे वेतन नहीं तो काम नहीं के नारे को देते हुए माननीय मुख्यमंत्री एवं पंचायत सचिव के नाम से ज्ञापन दिया गया था कि, वेतन न मिलने पर 15 जुलाई से काम बंद कलम बंद हड़ताल किया जाएगा जिसमें कोई धरना प्रदर्शन नहीं होगा।
उक्त समाचार ANI News India ने प्रमुखता से दिखाया गया था जिसका असर तुरंत शासन पर हुआ और 91 करोड़ रुपए का बजट वर्ष 2020-21 मे सचिवों के वेतन एरियर्स के लिए शासन द्वारा तत्काल जारी किया गया।
उक्त आवंटन के प्राप्त होने से सचिवों में जहां एक और हर्ष व्याप्त है वही काम बंद कलम बंद निर्णय को स्थगित करते हुए काम शुरू कलम शुरू की तर्ज पर पंचायत का काम करने का कमर सचिवों ने कस लिया है उक्त आशय की जानकारी मध्य प्रदेश पंचायत सचिव संगठन एवम् बालाघाट जिले  के जिला अध्यक्ष भजन वल्के द्वारा देते हुए बालाघाट जिला के सभी जनपदो के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से पंचायत सचिवों के शेष वेतन एवं एरियर के भुगतान किए जाने की अपील किया गया है व सभी ब्लॉक के सचिव पदाधिकारी अपने-अपने ब्लॉकों में वेतन के लिए तत्काल बिल लगवाएं।

No comments:

Post a Comment