Pages

click new

Wednesday, July 1, 2020

उचित मूल्य की दुकानों पर मिलने वाले चावल की कालाबाजारी करते धाराएँ दो युवक

उचित मूल्य की दुकानों पर मिलने वाले चावल की कालाबाजारी करते धाराएँ दो युवक

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
चावल की कालाबाजारी करते देख कांग्रेस नेता ने किया ट्रेक्टर का पीछा
नागदा, कोविड 19 में गरीबों को मिलने वाली राहत सामग्री के लिये शासन की ओर से कई रियायते दी गई जिसमे गरिब परिवारों के लिये गेहूँ एवं चावल का वितरण किया गया ।
लेकिन इस योजना के तहत बटने वाले खाद्यान की कालाबाजारी कर भ्रष्टाचार भी खुब हुवा। जिसका खुलासा सोमवार की शाम खाद्य विभाग एवं राजस्व विभाग की सयुक्त टीम की कार्यवाही में देखने को मिला।
ट्रेक्टर ट्रॉली में भरकर लगभग 23 क्विंटल चावल ले जा रहे दो युवकों को पीछा कर नायब तहसीलदार सलोनी पटवा ने बायपास रोड़ पर पकड़ा। चावल राजेन्द्र पोरवाल एव लोकन्द्र पोरवाल निवासी घिनोदा द्वारा ले जाया जा रहा था। खाद्य निरीक्षक नागेश दायमा द्वारा चावल को जप्त कर परिवहन करने वाले दोनो व्यक्तियों के खिलाफ मण्डी थाने मे शिकायत प्रस्तुत कर चावल को वेयरहाउस में रख कर जांच प्रारंभ कर दी।

.
इस पूरी घटना को कोंग्रेस नेता जगदीश मालवीय ने ट्रेक्टर का पीछा कर चावल की कालाबाजारी में लिप्त दोनो युवको को रोका था जिस पर मालवीय को जान से मारने की धमकी भी मिली ।

No comments:

Post a Comment