Pages

click new

Friday, July 3, 2020

एक करोड़ चालीस लाख रुपए की लागत से बनेगी सेंदुरजना-दातोरा सड़क विधायक ने किया भूमिपूजन

एक करोड़ चालीस लाख रुपए की लागत से बनेगी सेंदुरजना-दातोरा सड़क विधायक ने किया भूमिपूजन 

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल 
मुलताई। सेंदुरजना से दातोरा के बीच लगभग तीन किमी लंबी सड़क एक करोड़ चालीस लाख रुपए की लागत से बनाई जाएगी। लंबे समय से ग्रामीण इस सड़क को बनाने की मांग कर रहे थे।
शुक्रवार को विधायक पांसे ने इस सड़क का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर विधायक पांसे ने कहा कि आवागमन के लिए बेहतर सड़क मूलभूत सुविधा के अंतर्गत आती है। आवागमन के लिए बेहतर सड़क के निर्माण से विकास की राह आसान होती है। इसलिए  ग्राम सेंदूरजना से दातोरा पहुंच मार्ग लंबाई 2.90 किमी का निर्माण मध्य प्रदेश लोक निर्माण विभाग योजनांतर्गत लगभग एक करोड़ चालीस लाख रुपए की लागत से होगा। 
पांसे ने प्रदेश की भाजपा सरकार को आमजन विरोधी नीतियों पर विरोध जताते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में बिजली बिलों में बढ़ोत्तरी से आम जनता परेशान है, मध्य प्रदेश में भाजपा के शासन काल में  पेट्रोल-डीजल सबसे महंगा बिक रहा है जिसके फलस्वरूप हर क्षेत्र में महंगाई बढ़ गई है। सरकार की नीतियों से व्यापारियों एवं आम लोगों के संकट को विकराल कर दिया है।

No comments:

Post a Comment