Pages

click new

Thursday, July 30, 2020

मंगोनाखुर्द में बढ़ई के पास से सागौन की चरपटें जब्त वन विभाग ने की जुर्माने की कार्यवाही

मंगोनाखुर्द में बढ़ई के पास से सागौन की चरपटें जब्त वन विभाग ने की जुर्माने की कार्यवाही

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल 
मुलताई । प्रभात पट्टन विकासखंड के ग्राम मंगोना खुर्द में एक बढ़ई का कार्य करने वाले ग्रामीण के घर से अवैध रूप से रखी हुई सागौन की चरपटें वन अमले ने जब्त की है। वन विभाग द्वारा अवैध रूप से सागौन रखने वाले ग्रामीण के खिलाफ जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग को मुखबीर से सूचना मिली कि मंगोनाखुर्द निवासी बढ़ई का कार्य करने वाला संतोष के घर अवैध रूप से सागौन की बड़ी संख्या में चरपटें रखी हुई है जिससे वह फर्नीचर का निर्माण कर रहा है।
सूचना मिलते ही वन विभाग प्रभात पट्टन से प्रशिक्षु वनक्षेत्रपाल अंकित नरवरिया पूरी टीम के साथ मंगोनाखुर्द में मौके पर पहुंचे जहां से .29 घन मीटर चरपटें जब्त की गई। इस संबन्ध में रेंजर अंकित नरवरिया ने बताया कि विभागीय कार्यवाही की जा रही है.
जिसके तहत प्रकरण दर्ज किया गया है जिसमें अवैध रूप से सागौन रखने वाले संतोष बढ़ई पर जब्त वनोपज की कीमत से दोगुनी राशि की वसूली की जाएगी।

No comments:

Post a Comment