Pages

click new

Monday, July 27, 2020

दुधी नदी पर प्रशासन की नाक के नीचे लाक डाउन में भी चल रहा रेत माफियाओं का अवैध खनन

दुधी नदी पर प्रशासन की नाक के नीचे लाक डाउन में भी चल रहा रेत माफियाओं का अवैध खनन

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ गाडरवाराजिला नरसिंहपुर // दीपक अग्रवाल : 9039 5134 65 
फोटो वीडियो वायरल होने के बाबजूद भी नींद से नही जागा प्रशासन
सालीचौका से बडी खबर इस वक्त की  कैसे हो रहा है लाक डाउन का खुला उल्लंघन, अबैध रेत को लेकर सालीचौका क्षेत्र की दुधी नदी नयाखेडा कैकरा अर्जुनगांव खिरिया  लवासर घाट बैगरो बेलखेडी छैनाकछार आदि घाटो से करीब 60 ट्रेक्टर ट्राली अबैध रेत भर रहे है.
 माफिया अभी  रात के समय दुधी नदी से  ट्रैक्टर ट्राली ओ मै अबैध रूप से रेत भरकर सालीचौका क्षेत्र के गांव गांव मै रेत बेच रहा है हर गांवो मै ट्रेक्टरो  की धमाचौकडी देखी जा सकती है आज सुबह से  गाडरवारा पुलिस व सालीचौका पुलिस प्रशासन विभाग रजाई ओढ कर सोरा है.
सोशल मीडिया पर  प्रति दिन फोटो वीडियो वायरल  होने के वायजूद भी नींद से नही जागा प्रशासन व गाडरवारा थाना व सालीचौका पुलिस प्रशासन तीन वा  दो सितारों की याराना संबंधों के तहत  रेत माफिया सोने के दामो मै रेत बेचरहे है  क्षेत्र में रेत  का अवैध धंधा कर  फल फूल रहा है.
इस क्षेत्र मै  जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक व खनिज अधिकारी रोज अबैध रेत की पोस्ट सोसल मीडिया पर देख रहे है देख कर भी अनजान बन रहे इस जिले के आला अधिकारी  पर   प्रशासन से बहुत बड़ा ही सवाल आखिर किस अधिकारी व नेताओं का आशीर्वाद है.
 इन रेत माफिया को आखिर  अवैध रेत से भरा  ट्रैक्टर  क्यों नहीं पकड़ रहा प्रशासन क्या जिले का खनिज विभाग व  पुलिस प्रशासन रेत माफिया  का गुलाम बन गया है ऐसा लग रहा है प्रशासन को खबर देने के बाद भी प्रशासन कुभकरण की नींद मै सो रहा है अपने  ऊपर धन वर्षा रोज करा रहे है

No comments:

Post a Comment