Pages

click new

Thursday, July 30, 2020

पांढुरना नगर के सर्पमित्र अमित संभारे ने भारत के राष्ट्रीय पक्षी की बचाई जान

पांढुरना नगर के सर्पमित्र अमित संभारे ने भारत के राष्ट्रीय पक्षी की बचाई जान

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ पांढुर्ना, जिला छिंदवाड़ा // पंकज मदान  9595917473 
पांढुरना ( छिंदवाड़ा ) पांढुरना के सर्प मित्र अमित सांबारे ने आज एक राष्ट्रीय पक्षी मोर की जान बचाने का प्रयास किया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पांढुर्ना से 10 किलोमीटर दूर के ग्राम कामठी कला मैं कुछ लोगों को एक जख्मी मोर मिला.
उसकी सूचना मंगेश हीगवे ने पांढुरना नगर के सर्प मित्र अमित सांबारे को इस बात की सूचना दी की एक जख्मी मोर एक नाली में फस गया है और काफी गहरी चोट आ गई है सर्पमित्र तुरंत पांढुर्ना से 10 किलोमीटर दूर भारी बारिश मे जाकर कामठीकला में जाकर जख्मी मोर का रिसक्यू कर वन विभाग को सूचना देकर तेज बारिश में नगर के पांढुर्ना पशु चिकित्सालय मैं उपचार करने के लिए आये.
और पशु चिकित्सक डॉक्टर केतन पांडे ने उपचार शुरु किया भारी चोट आने के कारण जख्मी मोर को 8 से 9 टाके लगाकर मोर को वन विभाग पांढुरना को सौंप दिया गया और जिसमें उपस्थित सर्पमित्र अमित सांबारे, सुमित सांबारे, पांढुर्णा नगर के पशु चिकित्सक डॉक्टर पांडे जी और कामठीकला के इंचार्ज अनुज कुमार बघेल जी उपस्थित थे ।

No comments:

Post a Comment