Pages

click new

Saturday, July 11, 2020

नागदा खाचरौद विधानसभा में कोंग्रेस बीजेपी के बीच छिड़ी जुबानी जंग

नागदा खाचरौद विधानसभा में कोंग्रेस बीजेपी के बीच छिड़ी जुबानी जंग

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
नागदा में दोनों दिलीप की आपसी ज़ुबानी जंग छिड़ गई है विधायक दिलीप गुर्जर ने एक प्रेसवार्ता अपने निवास स्थान पर ली और पूर्व विधायक दिलीप शेखावत को नसीहत देते हुए कहा कि आप पहले अपने आप को संस्कारी बनाये ओर उसके बाद जनता के  बीच जाए । नागदा किं राजनीति में पूर्व ओर वर्तमान विधायक के बीच अब जुबानी जंग तेज़ हो गई है ।
हाल ही में कॉन्ग्रेस के कार्यकर्ता जगदीश मालवीय के घर पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने घर मे घुस कर जानलेवा हमला कर दिया था और जिस पर शहर की राजनीति गरमा गई और कोंग्रेस ने प्रशासन के खिलाफ नारे भी लगाए साथ ही CSP मनोज रत्नाकर को ज्ञापन सोप कर आरोपियों के जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। 
कॉंग्रेस ने आरोप लगाया है कि ये सब पूर्व विधायक दिलीप शेखावत के इशारे पर हुआ है ऐसे में पुलिस को निष्पक्ष होंकर कार्य करना चाहिए और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए। 
.
विधायक दिलीप गुर्जर ने कहा कि दिलीप शेखावत अपनी हार को पचा नही पा रहे है और इस लिए ऐसे गलत कार्य कर रहे है उन्हें ये समझ लेना चाहिए कि जनता का फैसला सर्वोपरि होता है और जनता ने उनको घर का रास्ता दिखा दिया है अब उनको जनता के हित को  सर्वोपरि रखते हुए जनता के हित में कार्य करना चाहिए इस तरह को ओछी हरकत न करते हुए शहर के विकास के लिए कार्य करना चाहिए ।
वही विधायक ने अपनी प्रेसवार्ता में ये भी कहा की मैनें नागदा को जिला बनवा दिया है अब उनको उनकी सरकार से इस पर जल्द आगे की कार्यवाही पूर्ण करना चाहिए ।नगर के विकास में सहयोग देना चाहिए न कि किसी के सात पीढ़ियों को बर्बाद करने की बात करना चाहिए ओर नागदा के विकास के लिए कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करना चाहिये विधायक दिलीप गुर्जर ने कहा कि पूर्व विधायक मेरे ओर परिवार के लिए हमेशा कुछ न कुछ कहते रहते है लेकिन मेने कभी भी इस तरह की राजनीति नही करी ओर ना ही कभी उनके परिवार पर कोई आज तक अपशब्द कहे न कोई टिप्पणी की । पूर्व विधायक को अपने बीजेपी के पूर्व विधायको से भी सीखना चाहिए और अपने संस्कारो को अच्छा बनाना चाहिए ।

No comments:

Post a Comment