Pages

click new

Tuesday, July 14, 2020

एयरटेल केबल लाइन बिछाने का मामला : ठेकेदार द्वारा नियम कानून को ताक पर रखकर केबल डालने के लिए रोड के साइड सोल्डर को खोदकर मुख्य मार्ग पर डाला

एयरटेल केबल लाइन बिछाने का मामला : ठेकेदार द्वारा नियम कानून को ताक पर रखकर केबल डालने के लिए रोड के साइड सोल्डर को खोदकर मुख्य मार्ग पर डाला

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ बालाघाट // वीरेंद्र श्रीवास 83196 08778
  • मामला बालाघाट जिले के परसवाड़ा, बैहर, बिरसा क्षेत्र का है
  • जिसके कारण आए दिन दुर्घटना हो रही है
  • किंतु क्षेत्र के जवाबदार प्रशासनिक अधिकारी इसे नजरअंदाज कर रहे हैं
  • जिसके गंभीर परिणाम देखने मिल रहे हैं
इस विषय पर जब संबंधित अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर करने की बात कर रहे है
परसवाड़ा, लिंगा से कोरजा मार्ग पर बिजाटोला निवासी गोलू सड़क दुर्घटना में अपने दो छोटे बच्चो के साथ हुआ घायल
मामला एयरटेल केबल लाइन बिछाये जाने का है, ठेकेदार के  द्वारा नियमो का उलंघन कर सड़क के साइड शोल्डर कि खुदाई कर मुख्य मार्ग पर मिट्टी डाली जा रही है जिससे राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।
.
सड़क पर डाली गई मिट्टी से आये - दिन दुर्घटनाए हो रही है । जिसका विरोध करने पर ठेकेदार के चमचों के द्वारा रसूखदारों की बड़ी पहचान होने की धमकी दी जाती है। जिसके कारण ग्रामीण लोग इसका खुलकर विरोध नहीं कर पा रहे हैं। समय रहते प्रशासनिक अधिकारीयो ने इस ओर गंभीर कदम नहीं उठाया तो दुर्घटनाएं और भी गंभीर रूप ले सकती है। जिसकी शिकायत संबंधित विभाग से की गई तो उन्होंने ठेकेदार के खिलाफ एफ आई आर करने की बात कही है.

No comments:

Post a Comment