Pages

click new

Monday, July 13, 2020

नगर पालिका हाई स्कूल ग्राउंड की दक्षिणी भाग की बाउंड्री वॉल निर्माण का विवाद गहराया

नगर पालिका हाई स्कूल ग्राउंड की दक्षिणी भाग की बाउंड्री वॉल निर्माण का विवाद गहराया #ANI_NEWS_INDIA

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ पांढुर्ना, जिला छिंदवाड़ा // पंकज मदान  9595917473 
पांढुरना ( छिंदवाड़ा ) गत दिनों नगर पालिका अध्यक्ष मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजकुमार ही इवनाती के उपस्थिति में नगर पालिका हाई स्कूल ग्राउंड के स्टेडियम के दक्षिणी भाग की बाउंड्री वाल का निर्माण कार्य सीमांकन के बाद प्रारंभ किया गया था.
परंतु कांग्रेसी पार्षदों का आरोप है कि उन्हें इसकी सूचना नहीं दी गई थी परिषद में जो निर्णय लिया गया था उसके मुताबिक नगर पालिका हाई स्कूल की बाउंड्री से ही सटकर निर्माण कार्य प्रारंभ करना था जो 3 फीट आगे जाकर किया जा रहा है भविष्य में निर्माण होने के बाद स्टेडियम में आने वाले लोगों को पार्किंग की असुविधा होगी पार्किंग की सुविधा को देखते हुए जो परिषद की मीटिंग में फैसला हुआ था उस मुताबिक कार्य करना चाहिए.

.
बाउंड्री वाल निर्माण को लेकर कांग्रेसी पार्षद नगर पालिका अध्यक्ष के इस आदेश के खिलाफ हो गए हैं वर्तमान में काम रुका हुआ है इस संदर्भ में हमारे संवाददाता ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजकुमार विनती है चर्चा की साथ ही विपक्ष के नेता ताहिर पटेल से भी चर्चा की ताहिर पटेल ने बताया की पार्किंग के लिए जगह होना आवश्यक है जिसके लिए नगर पालिका हाई स्कूल की बाउंड्री से लग कर ही बाउंड्री वॉल का निर्माण होना चाहिए.
इस संदर्भ में कुछ युवकों ने भी आज नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण पालीवाल से कार्य स्थल पर चर्चा की और अपना आक्रोश जताया और कहां की नगर पालिका हाई स्कूल की बाउंड्री से लग कर ही स्टेडियम कि दक्षिण भाग की दीवाल का निर्माण होना चाहिए इस पर नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा बाउंड्री वाल बन कर रहेगी यह कहां बनना है इसका निर्णय हम परिषद में बैठकर कर लेंगे.

No comments:

Post a Comment