Pages

click new

Wednesday, July 29, 2020

ईद एवं रक्षाबंधन के संबंध में शांति समिति की बैठक संपन्न

ईद एवं रक्षाबंधन के संबंध में शांति समिति की बैठक संपन्न

TOC
 NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ पांढुर्ना, जिला छिंदवाड़ा // पंकज मदान  9595917473 
पांढुरना (छिंदवाड़ा )आज दिनांक 29 जुलाई को अपराहन 4:00 बजे अनुविभागीय अधिकारी एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी (राजस्व) के कार्यालय में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई.
बैठक में निर्णय लिया गया कि 1 अगस्त से 4 अगस्त तक छिंदवाड़ा जिले में पूर्णता लाक डाउन के आदेश के अंतर्गत पांढुर्ना में भी उनका पालन सुनिश्चित किया जाएगा इस दौरान केवल दूध अखबार एवं दवाई वालों को छूट रहेगी इसके अलावा सभी दुकानें बंद रहेगी.

सभी लोग अपने अपने घरों में रहे. ईद एवम् रक्षाबंधन पर घर से बाहर ना निकले घर पर ही अपनी पूजा पाठ संपन्न करें. मंदिरों में ना जाए ऐसा निर्णय लिया गया  साथ ही पांढुर्णा शहर के किसान पांढुर्ना क्षेत्र में ही अपने खेतों में आवश्यक कार्य हेतु जा सकेंगे .
पांढुर्णा से अन्यत्र बाहर गांव खेतों में कोई भी नहीं जा सकेगा ना ही कोई आ सकेगा बैठक में शांति समिति के सदस्य गणों के अलावा अनुविभागीय अधिकारी अनुविभागीय दंडाधिकारी राजस्व सुश्री मेघा शर्मा, एस डी ओ पी श्री सिंह तहसीलदार मनोज चौरसिया, नगर निरीक्षक राजेश चौहान, मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजकुमार इवनाती सहित अन्य कर्मचारी ,अधिकारीगण मौजूद थे

No comments:

Post a Comment