Pages

click new

Saturday, July 11, 2020

गुनोर में भ्रष्टाचारियो के हौंसले बुलंद शिकायतकर्ता पर ही करवा दी कार्यवाही, ग्राम पंचायत सरपंच और रोजगार सहायक ने कराया झूठा केश दर्ज

गुनोर में भ्रष्टाचारियो के हौंसले बुलंद शिकायतकर्ता पर ही करवा दी कार्यवाही, ग्राम पंचायत सरपंच और रोजगार सहायक ने कराया झूठा केश दर्ज

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ पन्ना // पुण्य प्रताप सिंह परमार 9425167855
2 दिन पहले भ्रष्टाचार की शिकायत पर सचिव हुआ था निलंबित
पन्ना. भ्रष्टाचार की पोल खुलते ही भुलगवा ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक पंकज मिश्रा ने सरपंच के साथ मिलकर ग्रामीण पर करवाया नलजल योजना कीमोटर चोरी और सरकारी कार्य मे बाधा जैसे गम्भीर मामले दर्ज।
जनपद ग्राम पंचायत गुनोर में भ्रस्टाचारियो के हौंसले बुलंद।वीओ1-केन्द्र सरकार और राज सरकार भले ही भ्रष्टाचार खत्म करने के लाखों  दावे कर रही हो लेकिन गुनोर जनपद पंचायत में  लगातार भ्रस्टाचारियो के हौंसले बुलंद हैं।अब तो यदि कोई ग्रामीण भ्रस्टाचारियो की शिकायत करे तो ग्रामीण पर ही ग्राम पंचायत की चोरी और सरकारी कार्य मे बाधा जैसे गम्भीर आरोप के फर्जी केश दर्ज करवाने में उतारू हो गए हैं।
ऐसा ही मामला गुनोर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत भुलगवा से सामने आया है जहाँ पर भुलगवा ग्राम पंचायत में चल रहे भ्रष्टाचार की शिकायत अभिषेक मिश्रा द्वारा की जा रही थी ,जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायत के सचिव को निलंबित कर ग्राम पंचायत हुए सभी निर्माण कार्यो की जांच के लिये टीम भी गठित कर दी गई थी।
.
जिससे बोखला कर इन भ्रस्टाचारियो ने अपने ऊपर कार्यवाही होते देख जांच टीम को ग्राम पंचायत के निर्माण कार्यो की जांच से भृमित  कराने के लिये साजिश के तहत सलेहा थाने में नल जल योजना की मोटर चोरी और सरकारी कार्य मे बाधा जैसे गम्भीर आरोपो के केस दर्ज करवा दिये, जिस पर थाना सलेहा द्वारा बिना किसी जांच के सरपंच और रोजगार सहायक के कहने पर धारा 403, 353, 294, 506 जैसी गम्भीर धारा भी लगा दी गई ।जिस कारण थाना सलेहा की कार्यवाही पर भी सवाल उठना लाजमी है।
ग्रामीण का कहना है ,मेरे द्वारा लगातार ग्रामपंचायत भुलगवा में हो रहे भ्रस्टाचार की शिकायत की गई थी जिस कारण मुझे झूठे केसों में फंसाया जा रहा है ,सरपंच द्वारा मोटर सुधरवाने के लिये मुझे दी गई थी जिसे मेरे द्वारा सुधरवा कर के सरपंच को सुपुर्द कर दी गई थी जिसकी पावती भी मेरे पास है।
वही सरपंच ओर रोजगार सहायक से बात की गई तो पूरे मामले में गोल मोल जबाब देते नजर आए,वही जब इस पूरे मामले में sdop गुनोर से बात की गई तो उनका कहना है कि मामला संज्ञान में है पूरी सही तरीके से जांच की जावेगी ।
वीओ 4-भारत भले ही स्वतन्त्र हो गया हो लेकिन ग्राम पंचायत में चल रहे भ्रस्टाचार की यदि शिकायत कर दी तो यह भ्रस्टाचारी लोग उस ग्रामीण को जेल के भीतर जरूर भिजवाने का प्रयास करेंगे।क्या अब कोई यदि भ्रष्टाचार की शिकायत करें तो उस पर ही कार्यवाही होगी ।
बड़ा सवाल यह है कि अभी तक ग्राम पंचायत ने ग्राम पंचायत में हुई चोरी की शिकायत क्यो नही की गई ।जब इन पर कार्यवाही हुई तभी क्यो इन्हें ग्राम पंचायत की सुध आई यदि ऐसा ही रहा तो ग्राम पंचायत में हुए भ्रस्टाचार का जिम्मेदार भी ग्राम पंचायत में रह रहे निवासियों को बना दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment