Pages

click new

Monday, August 3, 2020

ताप्ती जल लेकर पैदल पहुंचे कावडि़ए, किया शिव का जलाभिषेक हर साल ताप्ती जल से होता है भोले का अभिषेक

ताप्ती जल लेकर पैदल पहुंचे कावडि़ए, किया शिव का जलाभिषेक  हर साल ताप्ती जल से होता है भोले का अभिषेक

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल 
मुलताई। ग्राम सरई के कावडिय़ों ने मां ताप्ती का जल लाकर मंदिर में विराजे भोले शंकर का जल अभिषेक किया। सर्वप्रथम सरई के कावडिय़ो ने रविवार शाम मुलताई पहुंचकर मां ताप्ती की परिक्रमा कर अपनी कावड़ में ताप्ती जल भरकर रात्रि में ही पैदल यात्रा कर सरर्ई की ओर रवाना हुए।
रात्रि में बारिश में भीगते हुए कावडि़ए सोमवार सुबह दुनावा पहुंचे, वहां ग्रामीणों ने कावडिय़ों को स्वल्पाहार करवाया तत्पश्चात कावडिय़े सरर्ई की ओर रवाना हुए। सरर्ई पहुंचकर भोले शंकर का ताप्ती जल से अभिषेक किया गया। उसके बाद उचित शारारिक दूरी नियम का पालन करते हुए भंडारे प्रसादी का आयोजन किया गया।
कावडि़ए संतोष सूर्यवंशी, विजय ईरपाची, संजय इरपाची, गुलाब ईवने, संतोष वरबड़े के साथ ग्रामीण नरेन्दृ आवलपाने ,संजय ,विजय ईरपाची, प्रहलाद पठाडे ,जग्गू सूर्यवंशी, पवन खापरे,विजय वरवड़े, आदित्य ,सागर, अभय ,लकी, विकी ,संजय गिरराहरे आदि ने कांवरियों के साथ मुलताई से पदयात्रा की।

No comments:

Post a Comment