Pages

click new

Thursday, August 13, 2020

जोरदार बारिश से पारसडोह बांध हुआ लबालब, दो गेट खोले फुल टेेंक लेबल से केवल दो मीटर खाली है बांध

जोरदार बारिश से पारसडोह बांध हुआ लबालब, दो गेट खोले फुल टेेंक लेबल से केवल दो मीटर खाली है बांध
जोरदार बारिश से पारसडोह बांध हुआ लबालब, दो गेट खोले फुल टेेंक लेबल से केवल दो मीटर खाली है बांध

TOC NEWS @ www.tocnews.org

ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल 

मुलताई। मुलताई क्षेत्र में लगातार हो रही तेज बारिश से क्षेत्र के बांध लबालब भर गए हैं। मुलताई के सबसे बड़े बांध पारसडोह का फुल टैंक लेबल भी जल्द ही पूरा हो जाएगा, बांध एफटीएल से केवल दो मीटर खाली है। लगातार बारिश के चलते बांध के दो गेट खोल दिए गए हैं।

जिससे बांध पर नजारा देखते ही बन रहा है। इधर अन्य बांधों पर भी यही हाल है। क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े बांध चंदोरा के भी चार गेट खोले गए थे, जिन्हें बाद में बंद कर दिया गया था, लेकिन क्षेत्र में लगातार हो रही तेज बारिश के बाद आज रात को चंदोरा बांध के गेट भी खोले जा सकते हैं।

जल संसाधन विभाग के उपयंत्री एस पाठेकर ने बताया कि पारसडोह बांध का एफटीएल 639 मीटर है, अभी बांध 637.26मीटर तक भर गया है। ऐसे में बांध के दो गेट खोले गए हैं। इधर चंदोरा बांध के भी गेट खोले गए थे, एक साथ चार गेट खोले गए थे, लेकिन बाद में उन्हें बंद कर दिया गया। बुधवार रात से हो रही तेज बारिश से फिर से चंदोरा बांध के गेट खोले जाएंगे।

No comments:

Post a Comment