Pages

click new

Friday, August 7, 2020

अवैध रुप से जुंआ खेल रहे शातिर सफेद पोश जुंआरी लाखो रुपये सहित गिरफतार


अवैध रुप से जुंआ खेल रहे शातिर सफेद पोश जुंआरी लाखो रुपये सहित गिरफतार

TOC NEWS @ www.tocnews.org

भोपाल // विनय जी. डेविड : 9893221036 

उक्त आदेश के पालन में थाना रातीबड पुलिस द्वारा मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर ग्राम आमला महाराणा प्रताप कालेज के पास किसी फार्म हाउस पर जिसकी देखरेख रवि पटेल द्वारा की जाती है

कुछ समय से शहर के कुछ प्रतिष्ठित लोग यहां आकर अवैध रुप से जुंआ खेल रहे है कि सूचना पर रातीबड पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही पर वहां पहुंचकर छिपकर देखा तो अंदर बने हाल में 05 लोग जुंआ खेल रहे है,

पुलिस ने सभी जुंआरियों को मय रकम व ताश गड्डी के पकड लिया , जुंआरियो ने निकलकर खेतों से भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस द्वारा चारों तरफ से घेराबंदी कर पकडा गया, जिनसे पूछताछ करने पर 1-छीतर सिंह पिता मंगल िंसह उम्र 64 साल पता-ग्राम सेमरी ;सरपंच -ग्राम पंचायत सेमरी थाना रातीबडद्ध 2-भेरु सिंह पिता स्व0 पूनम चंद उम्र-59 साल ,पता-म0नं0 4 -7 अरेरा कालोनी, भोपाल ; कास्तकार -बिलकिशगंज जिला-सीहोर द्ध 3- गब्बर सिंह पिता प्रभूलाल मारन उम्र-45 साल पता-ग्राम रातीबड,भोपाल ; प्रापर्टी डीलर व व्यवसायी द्ध 4-विजय पाराशर पिता स्व0रामनारायण पाराशर उम्र-45 साल पता-शांति बिहार कालोनी रातीबड, क्र्रेशर व्यवसाय, पेट्रोल, होटल व्यवसाय, टायर शाप द्ध 5-सुनील कन्नौज पिता सुखलाल उम्र-22 साल पता-ग्राम आमला ; प्रायवेट कार्य द्ध करना बताया गया ।

जिनके पास से व फड से कुल 36750 रुपये नगदी व आरोपी भैरु सिंह मीना की कार ब्रेजा एमपी 04 सीटी 3074 कीमती 8 लाख रुपये व एक मो0सा0 होण्डा यूनिकार्न एमपी 04 क्यू एस -7847 कीमती 50 हजार रुपये इस प्रकार कुल मशरुका 8 लाख 86 हजार 750 रुपये का मशरुका बरामद किया गया। आरोपीगण के विरुद्ध अप0क्र0-260/20 धारा 3/4 पब्लिक गेंम्बलिंग एक्ट 1976 का प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपीगण को गिरफतार किया गया।

No comments:

Post a Comment