Pages

click new

Wednesday, October 21, 2020

भोपाल में कई जगह हो रहा घरेलू गैस सिलेंडर का इस्तमाल कार्यवाही के नाम पर खानपूर्ति, 11 घरेलू गैस सिलेंडर और 75 हजार की सामग्री जप्त

भोपाल में कई जगह हो रहा घरेलू गैस सिलेंडर का इस्तमाल कार्यवाही के नाम पर खानपूर्ति, 11 घरेलू गैस सिलेंडर और 75 हजार की सामग्री जप्त

TOC NEWS @ www.tocnews.org

खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036

भोपाल | भोपाल में कई जगह पर घरेलू गैस सिलेंडर का इस्तमाल किया जा रहा है कार्यवाही के नाम पर खानपूर्ति कर इतिश्री की जा रही है कलेक्टर अविनाश लवानिया के आदेश पर भोपाल जिले में घरेलू गैस के दुरूपयोग करने पर जिला आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती ज्योति शाह नरवरिया और खाद्य नागरिक आपूर्ति अमले द्वारा विभिन्न स्थानों पर घरेलू गैस के दुरूपयोग होना पाए जाने पर 75 हजार 500 रूपये की सिलेंडर सहित अन्य सामग्री जप्त की गई है।    

जिला आपूर्ति नियंत्रक ने बताया कि थाना स्टेशन बजरिया के सामने मारूति वेन के ईधन टैंक में घरेलू गैस स्थानांतरित करते हुए पाए जाने पर मारूति वाहन और एक गैस सिलेण्डर जप्त किया गया है। साथ ही मेसर्स बाबूजी स्‍वीट्स एंड डेरी सेंटर कैंची छोला रोड, मेसर्स बाबूजी भोजनालय कैंची छोला, मेसर्स सूर्या पाइप वर्क्स, मेसर्स पकंज टी स्टाल और मेसर्स शिवानी रेस्टोरेन्ट से 11 घरेलू गैस सहित अन्य सामग्री जप्त की गई है। 

जप्त सामग्री का मूल्य 75 हजार 500 रूपये हैं। उन्होने बताया कि संबंधितों के विरूद्ध द्रविकृत पेट्रोलियम गैस (प्रदाय और वितरण विनियमन) आदेश 2000 के तहत आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के अंतर्गत दण्डनीय अपराध होने के कारण प्रकरण तैयार कर न्यायालय कलेक्टर में प्रस्तुत किए जायेंगे।


No comments:

Post a Comment