Pages

click new

Thursday, October 29, 2020

शिवराज सरकार : 30 एवं 31 अक्टूबर को बिजली बिल भुगतान केन्द्र खुलेंगे, उपभोक्ताओं बिजली बिल का भुगतान समय से करे वर्ना भुगतान के साथ ही पेनल्टी भी वसूल कर ली जाएगी

शिवराज सरकार : 30 एवं 31 अक्टूबर को बिजली बिल भुगतान केन्द्र खुलेंगे, उपभोक्ताओं बिजली बिल का भुगतान समय से करे वर्ना भुगतान के साथ ही पेनल्टी भी वसूल कर ली जाएगी 
TOC NEWS @ www.tocnews.org

खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 9893221036

भोपाल :  मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्य क्षेत्र के अंतर्गत 30 अक्टूबर (मिलाद-उन-नवी) एवं 31 अक्टूबर ( महर्षि वाल्मीकी जयंती ) को बिल भुगतान केन्द्र सामान्य कार्य दिवसों की तरह कार्य करते रहेंगे। कमलनाथ सरकार में 100 यूनिट पर 100 रुपया का  बिल भुगतान करना था पर अब जनता के शिवराज सरकार में 1000 से 5000 रुपया के बिल आ रहे है उन सबको यह बिल समय से भरना है नहीं तो उनकी बिजली काट दी जाएगी कई उपभोक्ताओं की बिजली काट कर भुगतान के साथ ही पेनल्टी भी वसूल कर ली गई है.

भोपाल शहर वृत्त के अंतर्गत चारों शहर संभाग यथा पश्चिम, पूर्व, दक्षिण तथा उत्तर संभाग के अंतर्गत सभी जोनल कार्यालय और दानिश नगर, मिसरोद, मण्डीदीप में बिल भुगतान केन्द्र उक्त छुट्टी के दिन भी सामान्य कार्य दिवस की तरह खुले रहेंगे।

बिजली उपभोक्ताओं से अपील है कि वे राजधानी के जोनल आफिस में कैश काउंटरों पर बिल भुगतान और भोपाल शहर में विभिन्न स्थानों पर स्थापित ए.टी.पी. मशीन में भी बिल भुगतान कर सकते हैं। इसके अलावा एम.पी. ऑनलाईन, कॉमन सर्विस सेन्टर, कंपनी पोर्टल portal.mpcz.in ( नेटबैकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, यूपीआई, ईसीएस, बीबीएस, कैश कार्ड एवं वॉलेट आदि) पेटीएम एप एवं उपाय मोबाइल एप के माध्यम से भी बिल भुगतान की सुविधा उपलब्ध है।

No comments:

Post a Comment