Pages

click new

Wednesday, December 16, 2020

पत्रकार साथियों और आइसना सदस्यों के लिए विशेष सूचना, सावधान... सावधान... सावधान... ?


फजी आइसना 

TOC NEWS @ www.tocnews.org

भोपाल // विनय जी. डेविड 9893221036 

खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036

फर्जी आइसना का 17 दिसंबर को गरम मसाला एमपी नगर में होने वाला आयोजन से सावधान, हमारे ओरिजिनल संगठन आइसना का कोई वास्ता नहीं...?

भोपाल। ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन ( आइसना ) के नाम पर संगठन में फर्जीवाड़ा, घोटालेबाजी, प्रदेश अध्यक्ष रहते 🤦‍♀️कॉलगर्ल के साथ पकड़े जाने, संगठन के साथ लाखों रुपए की हेरफेर करने, फर्जी बैंक अकाउंट खोलकर संगठन को चीटिंगबाजी करने के दोषी को संगठन से धकियाने के बाद इस के #नटवरलाल के द्वारा संगठन के नाम ( आइसना ) का दुरुपयोग किया जा रहा है

जनता को गुमराह करने और संगठन के नाम से धोखाधड़ी करने के कोशिश लगातार जारी है, इस फर्जीवाड़ा और साजिश में कई लोग शामिल हो गये है। इन संबंधित लोगों के खिलाफ भी शिकायतें हो गई हैं और जल्द ही 420 का मुकदमा दर्ज होने वाला है.

इसे भी पढ़ें :- नटवरलाल और जनसंपर्क – पार्ट 1 : जनसम्पर्क ने किया आइसना के विज्ञापन 2 लाख का भुगतान चिटरबाज अवधेश भार्गव के हवाले

अभी-अभी इस फर्जी संगठन के शामिल लोगों के द्वारा हमारे संगठन के #जनसंपर्क विभाग के ( आइसना ) के खाते में जनसंपर्क अधिकारियों से मिलकर साजिश कर के खाते से ₹200000 ( 2 लाख रुपये ) फर्जी दस्तावेज फर्जी बैंक खातों की एंट्री कराकर निकलवा लिए गए हैं जिसकी जांच पुलिस विभाग, आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ भोपाल द्वारा की जा रही है।
यह वही लोग हैं जो संगठन को चूना लगाने 420सी की है और अब गिरोह बनाकर षड्यंत्र कर रहे हैं संगठन के नाम का दुरुपयोग करते हुए अवैध लाभ लेने की साजिश में लगे हुए हैं।

इसे भी पढ़ें :- फर्जी वेबसाइट प्रकरण में प्रमुख सचिव एवं आयुक्त जनसंपर्क को दिये हाईकोर्ट ने कार्रवाई के निर्देश, फर्जी वेबसाइट घोटाले का मास्टरमाइंड कथित अवधेश भार्गव जल्द जायेगा जेल

ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन ( #आइसना ) अपने सभी सदस्यगणों को सूचित करता है इस कार्यक्रम से हमारा कोई लेना देना वास्ता नहीं है 19 दिसंबर को भोपाल में होने वाला आयोजन संगठन के विरुद्ध गतिविधियों करने वालों का एक गिरोह है जिससे सावधान रहें इस कार्यक्रम में किसी को भी पहुंचने की आवश्यकता नहीं है। अगर कोई आपको गुमराह करता है तो प्रदेश अध्यक्ष विनय जी डेविड के मोबाइल व्हाट्सएप नंबर 9893221036 पर जानकारी तुरंत उपलब्ध कराएं । अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें।

इसे भी पढ़ें :- पत्रकार एन पी अग्रवाल ने अपने बीमा पर चिटरबाज अवधेश भार्गव का ईलाज करवाया बीमा कंपनी से की लाखों धोखाधड़ी, जनसम्पर्क ने करवाया था बीमा, जाँच शुरू पुलिस ने किया बयान दर्ज

नोट : इन लोगों की कारगुजारी के लिए दिए गए लिंक को लिंक को क्लिक कर अवलोकन जरूर करें ।

इसे भी पढ़ें :- अड़ीबाज फर्जी कथित पत्रकार नरेंद्र गहलोत एवं लोकेन्द्र फतनानी को ज़बरदस्ती वसूली करने के दोषी को 2 साल की जेल और 1000 रुपये जुर्माना

प्रदेश महासचिव
विनोद मिश्रा
ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन ( #आइसना )

No comments:

Post a Comment