Pages

click new

Friday, January 15, 2021

मैहर विधायक नारायण ने उठाई आवाज, कहा-पृथक विंध्य के लिए होगा जन आंदोलन

मैहर विधायक नारायण ने उठाई आवाज, कहा-पृथक विंध्य के लिए होगा जन आंदोलन
TOC NEWS @ www.tocnews.org

भोपाल // विनोद मिश्रा : 8770448757

खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 9893221036

मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने विन्ध्यवासियों के अंदर दबी चिंगारी को एक बार फिर से हवा दे दी है। उन्होंने पृथक विंध्य प्रदेश की मांग करते हुए जन आंदोलन शुरू करने की बात कही है। कहा कि युवाओं के बीच जनजागरण किया जाएगा। इसके लिए दल से बाहर आकर विंध्य के लिए सभी पार्टी के नेताओं का साथ मांगा है। कहा है कि सबसे चर्चा भी की जाएगी। इस संबंध में न केवल मुख्यमंत्री बल्कि प्रधानमंत्री को भी पत्र लिखा गया और विधानसभा में भी यह मुद्दा उठाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि दो साल पहले भी विंध्य महोत्सव में यह बात उठाई गई थी लेकिन किन्हीं कारणों से गत वर्ष यह आयोजन नहीं हुआ है। इस बार फिर हमने इस बात को दोहराया है। अब यह मुद्दा बड़े स्वरूप में जनजागरण और जनआंदोलन के साथ जनता के बीच ले जाया जाएगा। विंध्य प्रदेश पहले हमारा था, बाद में विन्ध्य का विलय मध्यप्रदेश में किया गया लेकिन जब विभाजन की बात आई तो छत्तीसगढ़ को अलग राज्य बनाया गया।

अलग विन्ध्य प्रदेश बनाने की मांग दबी रह गई।


 

अब यह अवधारणा सत्य साबित हो गई है कि छोटे राज्यों का विकास ज्यादा तेजी से और सुनियोजित तरीके से होता है, लिहाजा अब एक बार फिर जरूरत आ गई है कि विन्ध्य प्रदेश का नये सिरे से गठन किया जाए और उसे अलग राज्य का दर्जा दिया जाए।

No comments:

Post a Comment