Pages

click new

Sunday, May 16, 2021

इस बार कोरोना ग्रामीण इलाकों में तेजी से फैल रहा : अर्जुन मुंडा

इस बार कोरोना ग्रामीण इलाकों में तेजी से फैल रहा : अर्जुन मुंडा


 ANI NEWS INDIA

खूंटी लोकसभा अंतर्गत पंचायत स्तर पर वैश्विक महामारी कोरोना से बचने के लिए ग्रामीणों के बीच मेडिकल किट उपलब्ध कराएंगे। आज इस संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तमाड़ विधानसभा के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक हुई।

अर्जुन मुंडा ने कहा कि इस बार कोरोना ग्रामीण इलाकों में तेजी से फैल रहा है। लोग इसे सामान्य सर्दी, खांसी, बुखार समझकर अनदेखी कर रहे हैं। लेकिन, यह कोरोना के लक्षण हैं। अगर शुरू में ही इसका इलाज शुरू कर दिया जाय तो जल्द ठीक होने की संभावना रहती है।

लेकिन, नजरअंदाज करने पर जानलेवा साबित हो रहा है। मैंने कार्यकर्ताओं से हर जरूरतमंद घर में मेडिकल किट पहुंचाने का आग्रह किया। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं सीमित है। हमें इस समय सजग रहकर खुद,अपने परिवार और अपने गांव को इस महामारी से बचाना होगा।

मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि मेडिकल किट वितरण के लिए बुंडू, तमाड़ और अड़की के मंडल अध्यक्षों, सांसद प्रतिनिधि और युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने समर्पण के साथ काम करने की इच्छा जताई है।

1 comment: