Pages

click new

Thursday, June 10, 2021

युवाओं में वैक्सीन लगवाने का उत्साह 128 को लगा कोरोना टीका लगा व नायाब तहसीलदार सुनीता मिश्रा ने किया निरीक्षण

 

युवाओं में वैक्सीन लगवाने का उत्साह 128 को लगा कोरोना टीका लगा व नायाब तहसीलदार सुनीता मिश्रा ने किया निरीक्षण

Toc NEWS INDIA

कटनी जिला ब्यूरो चीफ रमेश कुमार पाण्डे 6264045369

कटनी जिला - सिलौंड़ी के बड़े स्कूल में वैक्सिनेशन सेंटर पर पहुँचकर वैक्सीन का पहला डोज़ लगवाने के युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है, आज सिलौंड़ी वैक्सीन सेंटर के प्रथम दिवस ए एन एम सुषमा पांडे ने 128 युवाओं ने टीका लगाया है ।

युवाओं का कहना है वैक्सीन सुरक्षित है और कोरोना से बचाव का सुरक्षा कवच है इसलिए वैक्सीन लगवाइए और अपने, अपने परिवार, समाज व देशहित में सहभागी बनिये । आज सिलौंड़ी नायब तहसीलदार सुनीता मिश्रा ने भी व्यापारियों से वैक्सीन लगवाकर ही दुकान खोलने की अपील है । आज नायब तहसीलदार सुनीता मिश्रा ने स्वयं वैक्सीन सेंटर पहुँचकर व्यवस्था का निरीक्षण किया है ।

हर दुकानदार से कहां गया कि वैक्सीन लगवाये जिससे सुरक्षित रहेंगे फिर ग्राहक को सामग्री देने पर कोई खतरा भी नही होगा और ग्राहक को भी प्रेरित किया जावे वैक्सीन लगाये जाने का क्रम जारी ।आज भी 45 वर्ष से के 6 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है ।नायब तहसीलदार ने कहा कि सभी लोग सिलौंड़ी के बड़े स्कूल पर जाकर वैक्सीन अवश्य लगवाये ।

आज व्यवस्था बनाने में स्वास्थ्य विभाग से अगन्द तिवारी ,लखन धनगर,सचिव दुर्गा श्रीवास ,पंचायत रोजगार सहायक अमरीश राय, पटवारी अशोक सिंह बागरी ,जन अभियान के विकास हल्दकार , रामशरण रजभर एवं रंजीत काछी (नेंगई) , धीरज जैन, राजेंद्र काछी राहुल काछी मनोज दहायत (सिलोंडी) ओर गंगाराम विश्वकर्मा (गौरा) ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ओं का सहयोग रहा है ।

No comments:

Post a Comment