Pages

click new

Saturday, June 12, 2021

*स्टेट टुडे न्यूज़* फर्जी न्यूज़ चैनल से सावधान रहें, फर्जी चैनल की माइक आईडी लेकर घूमने वाले करें पुलिस में शिकायत

*स्टेट टुडे न्यूज़* फर्जी न्यूज़ चैनल से सावधान रहें, फर्जी चैनल की माइक आईडी लेकर घूमने वाले करें पुलिस में शिकायत


भोपाल। *स्टेट टुडे न्यूज़* फर्जी न्यूज़ चैनल से सावधान रहें जल्द इस चैनल के फर्जीवाड़ा करने वाले लोगों पर मुकदमा दर्ज होगा, इन सबका काम डलने वाला है, यह न्यूज़ चैनल विगत 6 साल से इसी तरह फर्जीवाड़ा से संचालित हो रहा है इनके पास किसी भी प्रकार का ब्रॉडकास्टिंग लाइसेंस या अनुमति ( परमिशन ) नहीं है।

मध्य प्रदेश के सभी पत्रकार एवं जनता से निवेदन है कि ऐसे फर्जी न्यूज़ चैनल जो चल रहे हैं इनसे सावधान रहें किसी भी प्रकार का लेनदेन ना करें और इस फर्जी चैनल की माइक आईडी लिए अगर कोई व्यक्ति जिले में तहसील में दिखता है तो उसके खिलाफ संबंधित थाने और पुलिस अधिकारी और जिला कलेक्टर को लिखित में आवेदन जरूर दें। जो भी शिकायत की जाए उसकी एक प्रतिलिपि मेरे व्हाट्सएप नंबर ( 9893221036 ) पर जरूर दें ताकि हम आप लोगों का सहयोग कर सकूं। 

*स्टेट टुडे न्यूज़* फर्जी न्यूज़ चैनल से सावधान रहें, फर्जी चैनल की माइक आईडी लेकर घूमने वाले करें पुलिस में शिकायत


पहले भी इन लोगों का नाम फर्जी वेबसाइट घोटाला में सामने आ चुका है जिसका प्रकरण आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ भोपाल में दर्ज है कार्यवाही चल रही है, किसी भी दिन गिरफ्तारी होना तय है, इनकी ही वजह से जनसंपर्क विभाग मध्यप्रदेश ने सभी वेबसाइडों के विज्ञापन बंद कर दिए अब फर्जी न्यूज़ चैनल की बारी है..?

विशेष आग्रह : मध्य प्रदेश के सभी पत्रकारों से निवेदन है कि वह सही न्यूज़ चैनल, समाचार पत्र पत्रिकाओ और वेबसाइटों के साथ मिलकर काम करें ना कि फर्जीवाड़ा करने वालों के साथ..।

जनहित में जारी...

No comments:

Post a Comment