Pages

click new

Tuesday, August 16, 2022

25 साल से फरार महिला आरोपी शम्पा पाल गिरफ्तार, सीजेएम कोर्ट ने जेल भेजा


*भोपाल. आज मध्य प्रदेश की राज्य आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ कि भोपाल इकाई ने सुबह छापा मारकर एक महिला अपराधी को जो 25 साल से एक फर्जीबाडे. के प्रकरण में फरार थी को गिरफ्तार कर लिया है. शातिर महिला शम्पा पाल सामने रहते हुए भी पुलिस को 25 साल तक गुमराह करती रही परंतु आज पहचान होने के बाद इस चालबाज महिला को घेर कर उसके निवास में धर दबोच लिया.* इस फरार महिला आरोपी शम्पा पाल पिता दिलीप कुमार पाल निवासी सदर मोहल्ला शासकीय स्कूल के पीछे नरसिंहपुर के विगत 25 वर्षों से तलाश थी आर्थिक अपराध भोपाल इकाई की टीम कभी नरसिंहपुर पिता दिलीप पाल एवं भाई दीपक पाल लोक निर्माण विभाग में टाइम कीपर के पद पर पदस्थ के घर तलाशती रही परंतु यह शातिर महिला अरोपी शम्पा पाल कभी डिंडोरी जिला अस्पताल में पदस्थ स्टाफ नर्स मीनू बाला पाल पति सुजीत बाला के यहां में भोपाल में अपनी बहन पम्पी पाल पति एल आइ सी एजेन्ट संजय हालदर कोलार रोड़ पर फरारी काटती रही. इस जालसाज महिला ने पुलिस को बार-बार गुमराह करके अपने आप को बचाती रही इस मामले में राज्य आर्थिक अपराध के भोपाल इकाई के पुलिस अधीक्षक राजेश शुक्ला ने गंभीरता से लेते हुए तुरंत एक टीम बनाकर गुलमोहर में रह रही स्थाई वारंटी शम्पा पाल को गिरफ्तार कर लिया. इस महिला को गिरफ्तार करने के लिए बनाई गई टीम की मुखिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भूपिंदर कौर सिन्धू ने बताया कि यह अरोपी महिला शम्पा पाल प्रकरण चलने के दौरान न्यायालय में कभी प्रस्तुत नहीं हुई आर्थिक अपराध इकाई लगातार वारंट लेकर इस की तलाश करती रही परंतु यह तभी हाथ नहीं लगी. फरार महिला नरसिंहपुर तो कभी भोपाल में छुपकर बत्रा नर्सिंग कॉलेज में कार्य कर रही थी और शाहपुरा थाना क्षेत्र गुलमोहर में निवास कर रही थी, जिसकी आज घेरा बंदी करके टीम ने गिरफ्तार कर लिया, गिरफ्तारी करने के बाद पुलिस फरार महिला आरोपी शम्पा पाल पिता दिलीप कुमार पाल को माननीय न्यायलय अमर सिह सिसोदिया, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भोपाल की कोर्ट में पेश किया गया. सीजेएम कोर्ट ने इसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा.

No comments:

Post a Comment