Pages

click new

Saturday, September 17, 2022

धोखाधड़ी में सीएनआई के बिशप समेत 16 पर रिपोर्ट, सिविल लाइंस पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी


CNI Bishop Peter Baldev 

खबरों के लिए वाट्सएप्प पर संपर्क करें

विनय जी. डेविड  9893221036

इंडियन चर्च ऑफ ट्रस्टीज की अरबों रुपये की जमीन अवैध रूप से बेचने का आरोप

सिविल लाइंस पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी


प्रयागराज। चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया के बिशप पीटर बलदेव समेत 16 लोगों पर सिविल लाइंस थाने में धोखाधड़ी समेत अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोप कि फर्जी दस्तावेजों के सहारे उन्होंने इंडियन चर्च ऑफ ट्रस्टीज की अरबों रुपये की जमीन अवैध तरीके से बेच दी। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है।

रिपोर्ट चर्च ऑफ इंडिया पाकिस्तान, बर्मा एंड सिलोन (सीआईपीबीसी) की लखनऊ डायोसिस के बिशप जॉन अगस्टिन की ओर से दर्ज कराई गई है। उनका आरोप है कि 1970 में चर्च ऑफ इंडिया के कुछ बिशप ने चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया व इसके अधीन चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया ट्रस्ट एसोसिएशन का गठन किया। फिर मेट्रोपोलियन की जगह बिशप ऑफ कलकत्ता की फर्जी नियुक्ति कर दी। 


CNI Bishop Peter Baldev 


आरोप है कि इन्हीं लोगों ने 1991 में फर्जी पदाधिकारी बनकर इंडियन चर्च ऑफ ट्रस्टीज की देश भर में फैली 100 अरब की संपत्ति चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया ट्रस्ट एसोसिएशन के नाम कर दी। आरोप है कि बिशप पीटर बलदेव, पीसी सिंह, पीपी मरांडी, पीके समंतोराय, जनरल सेक्रेटरी एलवन मसीह, जयंत अग्रवाल, पल दुपहरे, पीपी हाबिल, सुरेश जैकब, राजीव चंद, एआर स्टीफन, एचआर माल, मार्विन मैसी, प्रेस मसीह, अशोक विश्वास, प्रबल दत्ता, शशि प्रकाश आदि ने साजिश के तहत डायोसिस ऑफ लखनऊ, 25 महात्मा गांधी मार्ग सिविल लाइंस की अरबों रुपये की संपत्ति जालसाजी कर दूसरी संस्थाओं को हस्तांतरित कर दी। इसमें से 100 अरब की संपत्ति बेचकर रकम आपस में बांट ली। सिविल लाइंस पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।

सोर्खस खबर // अमर उजाला ब्यूरो

No comments:

Post a Comment