Pages

click new

Monday, September 19, 2022

पूर्व बिशप पीसी सिंह ने बेटे को नियम विरुद्ध तरीके से स्कूल का बना दिया प्राचार्य

 
बिशप पीसी सिंह ने बेटे को नियम विरुद्ध तरीके से स्कूल का बना दिया प्राचार्य


खबरों के लिए वाट्सएप्प पर संपर्क करें

विनय जी. डेविड  9893221036

पद पर रहते हुए पीसी सिंह ने अपने बेटे पीयूष पाल सिंह को नियमों को ताक पर रखकर आइसीएससी कोएड क्राइस्ट चर्च स्कूल का प्राचार्य बना दिया था। ईओडब्ल्यू जल्द ही पीयूष को प्राचार्य पद से हटाने के लिए जिला प्रशासन एवं स्कूल शिक्षा विभाग को पत्र लिखेगा।

जबलपुर । द बोर्ड आफ एजुकेशन चर्च आफ नार्थ इंडिया जबलपुर डायोसिस के चेयरमैन व बिशप पद से हटाए गए पीसी सिंह के बेटे व सहयोगियों पर ईओडब्ल्यू ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि पद पर रहते हुए पीसी सिंह ने अपने बेटे पीयूष पाल सिंह को नियमों को ताक पर रखकर आइसीएससी कोएड क्राइस्ट चर्च स्कूल का प्राचार्य बना दिया था। ईओडब्ल्यू जल्द ही पीयूष को प्राचार्य पद से हटाने के लिए जिला प्रशासन एवं स्कूल शिक्षा विभाग को पत्र लिखेगा। इसके साथ ही पीसी सिंह के आठ सहयोगियों को भी नोटिस जारी कर ईओडब्ल्यू के कार्यालय में बुलाया गया है।

जानकारी के मुताबिक पीसी सिंह के बेटे पीयूष की स्कूल में बतौर प्रचार्य पदस्थापना से लेकर उसके द्वारा किए गए विभिन्न् कार्यों और मिलने वाले वेतन सहित अन्य सभी जानकारियां ईओडब्ल्यू ने जुटा ली हैं। वहीं ईओडब्ल्यू द्वारा बिशप पीसी सिंह के सबसे करीबी माने जाने वाले सुरेश जैकब के घर शनिवार को नोटिस चस्पा किया था। जैकब के अलावा अन्य सात लोगों को नोटिस भी जारी किए गए थे। इनमें से कुछ स्कूल के अधिकारी कर्मचारी और कुछ ट्रस्ट के सदस्य हैं। इन सभी को सोमवार एवं मंगलवार को पूछताछ के लिए ईओडब्ल्यू कार्यालय बुलाया गया है।

ईडी को भेजी जाएगी विदेशी मुद्रा-

बताया जा रहा है कि पीसी सिंह के घर से जब्त विदेशी मुद्रा डालर व पांउड ईडी कार्यालय में भेजे जाएंगे। इसके साथ ईडी ने द्वारा मांगी गई जानकारियां भी तैयार कर ली गई हैं। सोमवार को ईओडब्ल्यू के अधिकारी जब्त की गई विदेशी मुद्रा और जब्ती पंचनामा लेकर भोपाल रवाना हो सकते हैं। जहां यह सब ईडी अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा। ईडी ने बिशप पीसी सिंह पर दो हजार से ज्यादा विदेशी मुद्रा मिलने पर फारेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (फेमा) के तहत केस दर्ज किया है।

No comments:

Post a Comment