Pages

click new

Tuesday, September 13, 2022

बिशप पी सी सिंह पर ED कसेगा शिकंजा, जबलपुर EOW से मंगवाई फाइल, 5 करोड़ की मिशन की जमीन पर कब्जा कर बनवा रहा था आलीशान मकान


बिशप पी सी सिंह पर ED कसेगा शिकंजा, जबलपुर EOW से मंगवाई फाइल


खबरों के लिए वाट्सएप्प पर संपर्क करें

विनय जी. डेविड  9893221036

जबलपुर। बिशप और द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नार्थ इंडिया के चेयरमैन पीसी सिंह के घर ईओडब्ल्यू के छापे एवं गिरफ्तारी के बाद उसकी मुश्किलें बढ़ने वाली है। मामले में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने भी केस दर्ज किया है। ईडी ने एमपी के ईओडब्ल्यू से बिशप पीसी सिंह की फाइल मंगवाई है। इसी कड़ी में अब बिशप पी सी सिंह को मिलने वाले फंड की जांच होगी। विदेशों से मिलने वाली रकम की भी पड़ताल होगी। 

इसे भी पढ़ें - पीसी सिंह ने कार्यालय की जमीन को कराया अपने नाम, बेटे को प्राचार्य बना कर रहा था घोटाला

मामले में ईओडब्ल्यू और इनकम टैक्स विभाग पहले से ही जांच कर रहा है। बिशप पी सी सिंह का एक और कारनामा सामने आया है। बिशप ने राइट टाउन स्थित मिशनरी की जमीन खुद के नाम कर ली। मिशनरी की जमीन पर आलीशान मकान बनवा रहा था। 2000 और 1700 स्क्वायर फीट जमीन पर कब्जा कर लिया है। करीब 5 करोड़ की जमीन पर कब्जा किया है। 


इसे भी पढ़ें - बिशप पीसी सिंह नागपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार, EOW टीम लेकर जबलपुर पहुची, कई घपले और घोटालों का हुआ खुलासा

साल 2009 में जमीन की धांधली की थी। बता दें कि आय से अधिक संपत्ति एवं मिशन स्कूल के लिए आवंटित जमीन का व्यवसायिक उपयोग करने वाले अरबपति बिशप पीसी सिंह को ईओडब्ल्यू की टीम ने सीआईएसएफ(CISF) की मदद से कल सोमवार को नागपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था। घर पर ईओडब्ल्यू की रेड के बाद बिशप गिरफ्तारी से बचने लगातार ठिकाने बदल रहा था। बिशप पर तमाम एजेंसियां नजर बनाए हुए थी। वे दिल्ली से बेंगलुरु और बेंगलुरु के बाद नागपुर एयरपोर्ट पहुंचा था और ईओडब्ल्यू के हत्थे चढ़ गया।

No comments:

Post a Comment