Pages

click new

Tuesday, October 11, 2022

बिशप पीसी सिंह का राइट हैंड सुरेश जैकब गिरफ्तार : काले कारनामों में शामिल है बीते दिनों ओडब्ल्यू ने की थी पूछताछ

 


बिशप पीसी सिंह का राइट हैंड सुरेश जैकब गिरफ्तार : 
काले कारनामों में शामिल है बीते दिनों ओडब्ल्यू ने की थी पूछताछ

खबरों के लिए वाट्सएप्प पर संपर्क करें

विनय जी. डेविड  9893221036

जबलपुर। करोड़पति बिशप पीसी सिंह से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. पुलिस ने पीसी सिंह के करीबी और राइट हैंड सुरेश जैकब को गिरफ्तार कर लिया है. पिछले दिनों ईओडब्ल्यू ने सुरेश से पूछताछ की थी.

पीसी सिंह के सभी काले कारनामों में सुरेश शामिल है. इसके नाम पर भी बेनामी संपत्ति है. मिशनरी स्कूलों में भी मैनेजर था. मिशनरी स्कूलों के पैसों के गमन और जमीनों की हेराफेरी के आरोप में पीसी सिंह जेल में बंद है.

दरअसल पिछले महीने जबलपुर में मसीह समुदाय के धर्म गुरू बिशप और द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नार्थ इंडिया के चेयरमैन पीसी सिंह के घर ईओडब्ल्यू ने छापेमार कार्रवाई की थी. ईओडब्ल्यू की जांच और पूछताछ में भ्रष्टाचार के तहत काली कमाई की परतें भी खुल रही है.

बताया जाता है कि सुरेश जैकब बिशप का राइट हैंड है. जबलपुर में क्राइस्ट चर्च स्कूल का मैनेजमेंट सुरेश जैकब ही देखता है. भ्रष्टाचार के इस पूरे खेल में उसका अहम रोल बताया जाता है. छापे वाले दिन सुरेश जैकब जबलपुर में ही था. उसके पास भी बेतहाशा दौलत है.

बता दें कि ईओडब्ल्यू की रेड में दो करोड़, दो लाख, 95 हजार रुपए की एफडी मिली है. बिशप के 174 बैंक खाते भी मिले है. 174 में से 128 खाते बिशप और परिवार के नाम पर है. 46 खाते स्कूलों के नाम निकले है. बैंक खातों की डिटेल निकाली जा रही है. डी कम्पनी कनेक्शन की भी पूछताछ होगी. रियाज भाटी से दोस्ती के राज भी निकाले जाएंगे. बिशप को मिलने वाली फंडिंग की भी जांच हो रही है.

No comments:

Post a Comment