Pages

click new

Friday, February 3, 2023

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 : खो-खो के बालक वर्ग में महाराष्ट्र और बालिका वर्ग में उड़ीसा बना चैंपियन

 


खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : विनय जी. डेविड 9893221036

तीरंदाजी के मिक्स रिकर्व में मेजबान मध्यप्रदेश को गोल्ड मेडल

जबलपुर . खेलो इंडिया यूथ गेम्स में रानीताल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आज खो-खो और तीरंदाजी के फाइनल मुकाबले खेले गये। खो-खो बालक वर्ग में महाराष्ट्र ने दिल्ली को 10 अंकों से हराकर प्रतियोगिता जीती, वहीं बालिका वर्ग में उड़ीसा की टीम ने दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुये महाराष्ट्र को पराजित कर गोल्ड मेडल हासिल किया। खेलो इंडिया यूथ गेम्स में रानीताल स्पोर्ट्स कॉम्लेक्स में ही खेले गये तीरंदाजी के अंतिम मुकाबलों में मिक्स रिकर्व इवेंट में मेजबान मध्यप्रदेश के अमित कुमार और सोनिया ठाकुर की जोड़ी ने गोल्ड मेडल हासिल किया।

खो-खो एवं तीरंदाजी के फाइनल मुकाबलों के बाद आयोजित पदम वितरण समारोह में विजेता टीमों और खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किये गये। खो-खो के बालक वर्ग में विजेता महाराष्ट्र और उपविजेता दिल्ली की टीम के सदस्यों को विधायक श्री अजय विश्नोई एवं बालिका वर्ग में विजेता उड़ीसा एवं उपविजेता महाराष्ट्र की टीम के सदस्यों को विधायक श्रीमती नन्दिनी मरावी ने गोल्ड और सिल्वर मेडल प्रदान किये। वहीं तीरंदाजी में विजेता खिलाड़ियों को विधायक श्री लखन घनघोरिया एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा मेडल प्रदान किये गये।

इसे भी पढ़ें : तीरंदाजी कोच रिचपाल सिंह सलारिया को नौकरी से बर्खास्त करने याचिका दायर, हाई कोर्ट ने खेल विभाग को नोटिस जारी किया, 4 सप्ताह में जवाब तलब

खो-खो के फाइनल मुकाबलों की शुरुआत लड़कियों के वर्ग में उड़ीसा और महाराष्ट्र के बीच खेले गये मैच से शुरु हुई। इस मैच में उड़ीसा ने महाराष्ट्र को 6 अंकों से पराजित कर पांचवे खेलो इंडिया यूथ गेम्स का विजेता होने का गौरव हासिल किया। उड़ीसा ने इस मैच की पहली पारी में महाराष्ट्र के 7 और दूसरी पारी में 9 खिलाड़ियों को आउट कर कुल 32 अंक अर्जित किये वहीं। महाराष्ट्र पहली पारी में उड़ीसा के 7 और दूसरी पारी में 6 खिलाड़ियों को आउट कर कुल 26 अंक अर्जित कर सकी।

खो-खो के बालक वर्ग के फाइनल मैच में भी महाराष्ट्र और दिल्ली के बीच रोमांचक मुकाबला देखने मिला। इस मैच में महाराष्ट्र के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुये पहली पारी में दिल्ली के 9 खिलाड़ियों को आउट कर 18 अंक हासिल किये। वहीं दिल्ली ने पहली पारी में आक्रामक खेल दिखाया और अपने से मजबूत महाराष्ट्र की टीम के 8 खिलाड़ियों को आउट कर 16 अंक अर्जित कर लिये। दूसरी पारी में महाराष्ट्र की टीम और आक्रामक नजर आई और उसने दिल्ली के दस खिलाड़ियों को आउट कर 20 अंक बटोरे। दिल्ली की टीम दूसरी पारी में महाराष्ट्र के केवल 6 खिलाड़ियों को आउट कर 12 अंक ही ले सकी।

इसे भी पढ़े : - राष्ट्रीय खेल प्राधिकरण साईं के नियमों को धज्जियां उड़ाकर कोच रिचपाल सिंह सलारिया को बनाया आर्चरी चयन कमेटी का सदस्य

खो-खो के फाइनल मैच के पहले लड़के और लड़कियों के वर्ग में तीसरे और चौथे स्थान के लिये मुकाबला हुआ। लड़कियों के वर्ग में पंजाब ने कर्नाटक को दो अंकों से पराजित कर और लड़कों के वर्ग में उड़ीसा ने पश्चिम बंगाल को 2 अंकों से पराजित कर तीसरा स्थान हासिल किया। खो-खो के बालक और बालिका वर्ग में तीसरे एवं चौथे स्थान पर रही दोनों टीमों को सयुंक्त रूप से तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया तथा टीम के सभी सदस्यों को कांस्य पदक प्रदान किये गये।

खेलो इंडिया यूथ गेम्स में रानीताल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बालक वर्ग के खो-खो के फाइनल मुकाबले के प्रारम्भ में विधायक श्री अजय विश्नोई एवं संभागायुक्त बी चन्द्रशेखर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया । सिहोरा विधायक श्रीमती नंदिनी मरावी एवं कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन भी बालक और बालिका वर्ग में खो-खो के फाइनल मुकाबलों के दौरान रानीताल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में मौजूद थे।

तीरंदाजी :-

खेलो इंडिया यूथ गेम्स में तीरंदाजी की प्रतियोगिता आज रानीताल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बालक एवं बालिका वर्ग में रिकर्व और कम्पाउंड श्रेणी में तथा रिकर्व मिक्स एवं कम्पाउंड मिक्स के फाइनल मुकाबले खेले गये। शुरुआत बालिका वर्ग में रिकर्व और बालक वर्ग में कम्पाउंड स्पर्धा से हुई ।

खेलो इंडिया गेम्स में मध्य प्रदेश को तीरंदाजी में अभयदान में मिला गोल्ड मेडल

इसे भी पढ़े : -खेलो इंडिया गेम्स 2022 में मध्य प्रदेश को तीरंदाजी में अभयदान में मिला गोल्ड मेडल

बालिका वर्ग में रिकर्व श्रेणी में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक हरियाणा की खिलाड़ियों ने हासिल किये। हरियाणा की रिद्धि ने अपने ही राज्य की भजन कौर को पराजित कर स्वर्ण पदक हासिल किया। हरियाणा की तिषा पुनिया इस स्पर्धा में तीसरे स्थान पर रहीं और उन्हें कांस्य पदक से सन्तोष करना पड़ा।

बालक वर्ग की कम्पाउंड श्रेणी में हरियाणा के कुशल दलाल ने आंध्रप्रदेश के थिरुमुरु गणेश मनी रतनाम को हराकर स्वर्णपदक पर कब्जा किया। महाराष्ट्र के पार्थ सुनील कोरडे ने तीसरा स्थान प्राप्त कर इस स्पर्धा का कांस्य पदक जीता।

बालिका वर्ग की कम्पाउंड श्रेणी में महाराष्ट्र की अदिति गोपीचंद स्वामी ने स्वर्ण पदक हासिल किया। फाइनल मुकाबले में उन्होंने राजस्थान की प्रिया गुर्जर को हराया। प्रिया गुर्जर को रजत पदक से सन्तोष करना पड़ा । इस स्पर्धा में दिल्ली की ऐश्वर्या शर्मा ने कांस्य पदक प्राप्त किया।

बालक वर्ग की रिकर्व स्पर्धा में रामपाल चौधरी ने स्वर्ण और पश्चिम बंगाल के जुएल सरकार ने रजत पदक प्राप्त किया। महाराष्ट्र के बिशाल चांगमई इस श्रेणी में तीसरे स्थान पर रहे। उन्हें कांस्य पदक हासिल हुआ।

तीरंदाजी के रिकर्व मिक्स श्रेणी के अंतिम मुकाबले में मध्यप्रदेश की टीम विजेता बनी। इस टीम में शामिल अमित कुमार और सोनिया ठाकुर की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुये मेजबान मध्यप्रदेश को स्वर्ण पदक दिलवाया। इस स्पर्धा का रजत पदक महाराष्ट्र को तथा कांस्य पदक झारखंड की टीम को प्राप्त हुआ। रिकर्व मिक्स में बिशाल चांगमई और मंजरी अलोने ने महाराष्ट्र का तथा विष्णु चौधरी और एस नागेश्वरी ने झारखंड का प्रतिनिधित्व किया।

कम्पाउंड मिक्स में राजस्थान को स्वर्ण पदक, महाराष्ट्र को रजत और दिल्ली को कांस्य पदक प्राप्त हुआ। तीरंदाजी की इस स्पर्धा में प्रिया गुर्जर और पवन गट राजस्थान का, अदिति गोपीचंद स्वामी

No comments:

Post a Comment