Pages

click new

Friday, February 24, 2023

नगर परिषद बरघाट सीएमओ काम‍िनी लिल्हारे रिश्‍वत लेते गिरफ्तार


Nagar Parishad Barghat CMO Kamini Lilhare arrested taking bribe 


सिवनी। जिला मुख्यालय से करीब 23 किमी नगर परिषद बरघाट कार्यालय में शुक्रवार दोपहर जबलपुर लोकायुक्त दल ने महिला सीएमओ (मुख्य नगर पालिका अधिकारी) कामिनी लिल्हारे को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।   

महिला निरीक्षक के साथ पहुंचे लोकायुक्त दल ने अपनी कुर्सी पर बैठकर प्रत्येक भवन अनुज्ञा पत्र जारी करने के बदले दो हजार रुपये की रिश्वत लेते महिला सीएमओ को गिरफ्तार किया ।लोकायुक्त की इस कार्रवाई से नगर परिषद कार्यालय में कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया।  

उपपुलिस अधीक्षक दिलीप झरबड़े ने बताया कि बरघाट निवासी प्रायवेट इंजीनियर व कंसलटेंट रामेश्वर प्रसाद टेम्भरे के माध्यम से 11 फाइलें भवन अनुज्ञा पत्र जारी करने नगर परिषद कार्यालय को भेजी गई थी।  


नगर परिषद बरघाट सीएमओ काम‍िनी लिल्हारे रिश्‍वत लेते गिरफ्तार



इंजीनियर के पुत्र जय टेम्भरे द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी से संपर्क करने पर लंबित भवन अनुज्ञा फाइल के बदले दो हजार रुपये के हिसाब से पांच फाइलों पर भवन अनुज्ञा पत्र जारी करने के एवज में प्रार्थी से दस हजार रुपये मांगे ।  

इसकी शिकायत प्रार्थी जय पुत्र रामेश्वर प्रसाद टेम्भरे (38) बरघाट निवासी ने जबलपुर लोकायुक्त में दर्ज कराई।प्रकरण में तस्दीक करने के बाद शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे लोकायुक्त दल ने सुनियोजित तरीके से नगर परिषद कार्यालय में आवेदक को रिश्वत के रुपये लेकर सीएमओ के पास भेजा गया।  बाद में लोकायुक्त दल ने सीएमओ को रिश्वत

No comments:

Post a Comment