Pages

click new

Saturday, September 21, 2024

कलेक्टर श्री सक्सेना ने 108 एम्बुलेंस व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए की बैठक


कलेक्टर श्री सक्सेना  ने 108 एम्बुलेंस  व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए की बैठक 


जबलपुर/कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना ने आज जिले में एम्बुलेंस संचालन व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक की। जिसमें अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह, शहरी क्षेत्र के सभी एसडीएम,सीएमएचओ डॉ.संजय मिश्रा और स्टेट कोऑर्डिनेटर 108 एंबुलेंस श्री नितिन बाजपेई सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर सक्सेना ने कहा कि जिस अस्पताल के लिए 108 एंबुलेंस से मरीज को रेफर किया जाता है, उसी अस्पताल में जाए।इस दौरान यदि एम्बुलेंस चालक किसी अन्य हॉस्पिटल में मरीज को ले जाता है, तो तत्काल इसकी शिकायत करें।

उन्होंने कहा सामान्य तौर पर मरीज को शासकीय अस्पताल में ही इलाज के लिए रेफर किया जाता है। विगत दिन एंबुलेंस चालक द्वारा निर्धारित अस्पताल में मरीज को न पहुंच कर अन्य प्राइवेट अस्पताल में पहुंचने के कारण उन्होंने कहा कि इसमें कमीशनखोरी की संभावना दिखाई देती है ।अतः उन्होंने स्टेट कोऑर्डिनेटर 108 एम्बुलेंस से कहा है कि विगत 01 अगस्त से 15 सितंबर तक जिले में 108 एंबुलेंस द्वारा कहां-कहां से किस-किस मरीज को किस-किस अस्पताल में पहुंचाया गया, इसकी पूरी जानकारी दें ताकि इसका अध्ययन कर संबंधित पर ठोस कार्रवाई की जा सके।

इसके साथ ही उन्होंने जिले के कुछ अस्पतालों के 45 दिनों की इंडोर पेशेंट की रिपोर्ट भी मांगे हैं। उन्होंने कहा कि एंबुलेंस सेवा एक महत्वपूर्ण सेवा है उसमें किसी प्रकार की दाग नहीं लगना चाहिए। शासकीय एंबुलेंस सेवा का फायदा उठाकर प्राइवेट हॉस्पिटल वाले अपनी रोटी न सेंके।इस अवसर उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की सुनिश्चितता में मरीज के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं की जावेगी।

No comments:

Post a Comment