Pages

click new

Friday, February 21, 2025

आइसना पत्रकार संगठन करेगा पत्रकार के अलावा अनेक प्रतिभाओं का सम्मान 23 फरवरी को



नरसिंहपुर विगत 8 वर्षों से आइसना पत्रकार संगठन पत्रकारों सहित अनेक प्रतिभाओं का करता रहा है सम्मान! इसे लेकर फिर इस बार 23 फरवरी को मां नर्मदा के तट बरमान में अनेक प्रतिभाओं का सम्मान किया जायेगा!

जिसमें  पत्रकार,, और अनेक वर्षों से हॉकी खेल रहे 65बर्ष के खिलाड़ी, और कुछ समाजसेवियों का हर वर्ष की भांति इस वर्ष कार्यक्रम में कुछ बदलाव की गई, पहले स्मृति चिन्ह के साथ सम्मान किया जाता था,, इस बर्ष स्मृति चिन्ह और शाल दोनों के साथ सम्मानित किया जायेगा,कार्यक्रम के उपरांत प्रतिभाओं के सम्मान में भोजन का आयोजन भी बरमान के एक रेस्टोरेंट में किया गया, 

जिसमें आइसना पत्रकार संगठन के समस्त अतिथि,और उसमें अनेक समाजसेवी भी शामिल रहेंगे , इस बार कार्यक्रम में अनेक नेशनल चैनल से संभागीय ब्यूरो और कुछ अखबारों के संपादक भी सम्मिलित होंगे जो अपने हाथों से प्रतिभाओं को सम्मानित करेंगे, कार्यक्रम में मुख्य रूप से संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विनय डेविड और प्रदेश के अनेक पदाधिकारी भी कार्यक्रम मैं अतिथि के तौर पर सम्मिलित रहेंगे!

No comments:

Post a Comment