Pages

click new

Friday, February 21, 2025

EOW ने पूर्व बिशप पीसी सिंह व अन्य के खिलाफ दर्ज की FIR, पचमढ़ी की बेशकीमती जमीन को खुर्द-बुर्द करने का है मामला, फिर जाएंगे पूर्व बिशप पी सी सिंह जेल


EOW ने पूर्व बिशप पीसी सिंह व अन्य के खिलाफ दर्ज की FIR, पचमढ़ी की बेशकीमती जमीन को खुर्द-बुर्द करने का है मामला, फिर जाएंगे पूर्व बिशप पी सी सिंह जे

संबंधित खबरों के लिए संपर्क करें 

विनय जी. डेविड : 9893221036

जबलपुर. आर्थिक अपराध संगठन (ईओडब्ल्यू) ने तत्कालीन मोडरेटर एवं बिशप जबलपुर डायेसिस, चर्च ऑफ नार्थ इंडिया पीसी सिंह, सतपुड़ा रिसोर्ट प्रा. लि. के मालिक प्रमोद पुरी एवं अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. यह एफआईआर नागपुर डायोसेशन ट्रस्ट एसोसिएशन, (एन0डी0टी0ए0), की पचमढ़ी स्थित भवन एवं भूमि को अत्यधिक सस्ते दरों पर लीज पर देने की शिकायत पर की गई है.









ईओडबलू के मुताबिक सतपुड़ा रिसॉर्ट प्रा.लि. के मालिक प्रमोद पुरी के साथ मिलकर बिशप पी.सी. सिंह एवं एम.के. सिंह ने चर्च की संपत्ति को कोडिय़ों के भाव लीज पर देकर एन0डी0टी0ए0 को आर्थिक नुकसान पहुंचाया. यह भूमि एवं भवन होटल ग्लेन व्यू पचमढ़ी के बाजू में स्थित है, जो कि पचमढ़ी का मुख्य व्यावसायिक क्षेत्र है.

ईआडबलू भोपाल को शिकायतकर्ता नितिन लॉरेंस एवं एनडीटीए के पूर्व प्रॉपर्टी सचिव प्रशांत सत्रालकर द्वारा बिशप पी.सी. सिंह एवं अन्य के विरूद्ध एनडीटीए के स्वामित्व की पचमढ़ी स्थित भूमि एवं भवन को बिना अधिकारिता एवं बिना एनडीटीए व चैरिटी कमिश्नर नागपुर की अनुमति के व्यावसायिक उद्देश्य हेतु अत्याधिक सस्ते दरों पर लीज देने संबंधी शिकायत की गई.

जांच के अनुक्रम में पाया गया की चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया (सीएनआई) के अंतर्गत (एनडीटीए) नागपुर से पृथक होकर डायोसिस ऑफ जबलपुर एवं डायोसिस ऑफ भोपाल अलग-अलग गठित हुये थे, परंतु दोनों डायोसिस के क्षेत्रों में स्थित एनडीटीए की संपत्तियों पर एनडीटीए का ही अधिकार था, जिसकी देख-रेख के लिये एनडीटीए द्वारा जबलपुर एवं भोपाल डायोसिस को पॉवर ऑफ अटॉर्नी दी जाती थी.

आरोपी बिशप पी.सी. सिंह द्वारा नागपुर डायोसिएशन ट्रस्ट एसोसिएशन की 1,05,837 वर्ग फीट भूमि एवं उस पर निर्मित भवन को श्री एम.के. सिंह (मृत) तत्कालीन सचिव प्रॉपर्टी कमेटी जबलपुर डायोसिस के साथ मिलकर, नागपुर डायोसिएशन की पचमढ़ी स्थित भूमि को बिना एन.टी.डी.ए. चैरिटी कमिश्नर नागपुर की अनुमति के सतपुड़ा रिसॉर्ट प्रा.लि. के मालिक श्री प्रमोद पुरी को 14 वर्ष की लीज पर केवल 12,500/- रूपये के मासिक किराये पर दिया गया.

उल्लेखनीय है कि यह संपत्ति पचमढ़ी के मुख्य व्यावसायिक क्षेत्र में स्थित होने के बावजूद अत्यधिक सस्ते दरों पर लीज पर दी गई. मेसर्स सतपुड़ा रिसॉर्ट प्रा.लि. से प्राप्त राशि का गबन किये जाने के आरोप प्रमाणित पाये जाने से जबलपुर डायोसिस के तत्का. बिशप पी. सी. सिंह, तत्का. प्रॉपर्टी सचिव एम.के सिंह (मृत) एवं सतपुड़ा रिसॉर्ट प्रा.लि. के मालिक प्रमोद पुरी एवं अन्य के विरूद्ध धारा 120बी, सहपठित धारा 406, 420 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर, विवेचना में लिया गया है.

वर्ग फीट भूमि एवं उस पर निर्मित भवन को श्री एम.के. सिंह (मृत) तत्कालीन सचिव प्रॉपर्टी कमेटी जबलपुर डायोसिस के साथ मिलकर, नागपुर डायोसिएशन की पचमढ़ी स्थित भूमि को बिना एन.टी.डी.ए. चैरिटी कमिश्नर नागपुर की अनुमति के सतपुड़ा रिसॉर्ट प्रा.लि. के मालिक श्री प्रमोद पुरी को 14 वर्ष की लीज पर केवल 12,500/- रूपये के मासिक किराये पर दिया गया.

उल्लेखनीय है कि यह संपत्ति पचमढ़ी के मुख्य व्यावसायिक क्षेत्र में स्थित होने के बावजूद अत्यधिक सस्ते दरों पर लीज पर दी गई. मेसर्स सतपुड़ा रिसॉर्ट प्रा.लि. से प्राप्त राशि का गबन किये जाने के आरोप प्रमाणित पाये जाने से जबलपुर डायोसिस के तत्का. बिशप पी. सी. सिंह, तत्का. प्रॉपर्टी सचिव एम.के सिंह (मृत) एवं सतपुड़ा रिसॉर्ट प्रा.लि. के मालिक प्रमोद पुरी एवं अन्य के विरूद्ध धारा 120बी, सहपठित धारा 406, 420 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर, विवेचना में लिया गया है.

आइसना पत्रकार संगठन करेगा पत्रकार के अलावा अनेक प्रतिभाओं का सम्मान 23 फरवरी को



नरसिंहपुर विगत 8 वर्षों से आइसना पत्रकार संगठन पत्रकारों सहित अनेक प्रतिभाओं का करता रहा है सम्मान! इसे लेकर फिर इस बार 23 फरवरी को मां नर्मदा के तट बरमान में अनेक प्रतिभाओं का सम्मान किया जायेगा!

जिसमें  पत्रकार,, और अनेक वर्षों से हॉकी खेल रहे 65बर्ष के खिलाड़ी, और कुछ समाजसेवियों का हर वर्ष की भांति इस वर्ष कार्यक्रम में कुछ बदलाव की गई, पहले स्मृति चिन्ह के साथ सम्मान किया जाता था,, इस बर्ष स्मृति चिन्ह और शाल दोनों के साथ सम्मानित किया जायेगा,कार्यक्रम के उपरांत प्रतिभाओं के सम्मान में भोजन का आयोजन भी बरमान के एक रेस्टोरेंट में किया गया, 

जिसमें आइसना पत्रकार संगठन के समस्त अतिथि,और उसमें अनेक समाजसेवी भी शामिल रहेंगे , इस बार कार्यक्रम में अनेक नेशनल चैनल से संभागीय ब्यूरो और कुछ अखबारों के संपादक भी सम्मिलित होंगे जो अपने हाथों से प्रतिभाओं को सम्मानित करेंगे, कार्यक्रम में मुख्य रूप से संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विनय डेविड और प्रदेश के अनेक पदाधिकारी भी कार्यक्रम मैं अतिथि के तौर पर सम्मिलित रहेंगे!

Sunday, February 16, 2025

राष्ट्रीय पत्रकार संगठन आइसना की जबलपुर कमेटी गठित



जबलपुर । ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन आइसना की जबलपुर कार्यकारिणी 2025-26 का संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष विनय जी डेविड के मुख्य आतिथ्य एवं संगठन के प्रदेश महामंत्री प्रशांत वैश्य और पुलिस ब्यूरोक्रेट्स न्यूज के प्रधान संपादक कुनाल सिंह ठाकुर की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ जिसमें संस्कारधानी के पत्रकारों को सदस्यता दी गई ।

साथ ही जबलपुर कार्यकारिणी के जिलाध्यक्ष के पद पर पुष्पेंद्र सिंह परिहार को नियुक्त किया गया, जिला उपाध्यक्ष के पद पर ऋषि रजक को नियुक्त किया गया, तरुण भारद्वाज को जिला सचिव, विजय बलेचा को जिला महासचिव, वाजिद खान को जिला मीडिया प्रभारी के पद पर एवं अधिवक्ता राजीव वर्मा को संगठन के कानूनी सलाहकार के पद पर नियुक्त किया गया।


इस अवसर पर जबलपुर कार्यकारिणी के सदस्यों में राज गुलाटी, प्रेरित सिंह, डॉ गीता पांडे, ख़ीव सिंह, शुभम रजक, शकील बेग ,निसार खान ,अनिकेत बेन,आदर्श भाटिया आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के शुभारंभ में संगठन सदस्यों के द्वारा विनय जी डेविड का पुष्पहार से स्वागत किया गया जिसके उपरांत श्री डेविड ने उपस्थित सदस्यों एवं मनोनीत कार्यकारिणी पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुये संगठन के बारे में जानकारी दी तथा शहर में संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिये उठाये जाने वाले कदमों तथा पत्रकारों के हित में कार्य करने को लेकर मार्गदर्शन देते हुये प्रेरित किया।

सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं बधाई आप सभी दोस्त साथी शुभकामनाएं दे सकते