![]() |
जलगंगा अभियान के नाम पर 14 Kg काजू, बादाम, किशमिश और 30 किलो नमकीन खा गए मध्य प्रदेश के अधिकारी |
खबरों और Times of Crime से जुडनें के लिए संपर्क करें : 98932 21036
शहडोल . भदवाही पंचायत में जलगंगा अभियान के नाम पर अफसरों की आवभगत में 24 हजार रुपये के काजू-बादाम, फल और नाश्ता पर खर्च दिखाया गया है. पेंट घोटाले के बाद यह नया मामला शहडोल में प्रशासनिक पारदर्शिता पर सवाल खड़े करता है. जिला पंचायत ने जांच शुरू करने की बात कही है.
मध्य प्रदेश में पेंट घोटाले के बाद अब काजू-बादाम घोटाला सामने आया है। यहां की जनता पानी ढो रही है और अफसरों की थाली में काजू-बादाम, घी व नमकीन परोसी जा रही है। ऐसे में सवाल उठता है क्या वाकई MP अजब है और यहां के अधिकारी गजब।
शहडोल जिले के गोहपारू जनपद की भदवाही ग्राम पंचायत में दो महीने पहले जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जल चौपाल का आयोजन हुआ। मकसद था गांव-गांव जाकर जल बचाने की सीख देना। लेकिन चौपाल के नाम पर पंचायत रजिस्टर में दर्ज खरीदारी देखकर सब हैरान रह गए। सिर्फ एक घंटे के कार्यक्रम में अफसरों की खातिरदारी के लिए 5 किलो काजू, 5 किलो बादाम, 3 किलो किशमिश, 30 किलो नमकीन, 20 पैकेट बिस्किट, 6 किलो दूध, 5 किलो शक्कर और 2 किलो घी का इंतजाम किया गया। कुल खर्चा आया- 24 हजार रुपये से ज्यादा।
जब गांव के कुएं, तालाब और नाले सूखे हैं, तब सरकारी चौपाल की छांव में अफसरों की मेज पर मेवों और घी की बारिश हो रही है तो सवाल उठा जल बचाने के नाम पर अफसरों की थाली में काजू-बादाम कैसे?
शहडोल जिला पंचायत के एडिशनल सीईओ ने बयान दिया है कि आयोजन में अधिकारी और ग्रामीण शामिल हुए थे, चाय-नाश्ते की व्यवस्था थी, लेकिन काजू-बादाम के बिल की जानकारी मिली है, मामला दिखवा रहे हैं. अब सवाल है कि क्या सिर्फ दिखवाने से जवाबदेही तय होगी या जिम्मेदारों पर कार्रवाई भी होगी. दीवारों के रंग से लेकर थालियों के स्वाद तक, शहडोल में भ्रष्टाचार हर रूप में सामने है .
खबरों और Times of Crime से जुडनें के लिए संपर्क करें : 98932 21036

No comments:
Post a Comment