Pages

click new

Friday, July 18, 2025

आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब की 237 पेटी देशी एवं 192 पेटी विदेशी मदिरा जप्त


आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब की 237 पेटी देशी एवं 192 पेटी विदेशी मदिरा जप्त 

 खबरों और Times of Crime से जुडनें के लिए संपर्क करें : 9893221036

जबलपुर. आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा की रैकी करने पर राजुल पार्क तिलहरी से तीन, चारपहिया वाहनों में रखी कुल 216.75 बल्क लीटर मदिरा बरामद की गई। जिसमें मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क एवं 34(2) के तहत 03 प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। प्रकरणों की विवेचना के दौरान ज्ञात हुआ कि तीनों लग्जरी कारों में पकड़ी गई शराब बरेला शराब दुकान की है।

सहायक जिला आबकारी अधिकारी से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कम्पोजिट मदिरा दुकान बरेला का निरीक्षण किया गया था। जिसमें कार्यवाही के दौरान जप्त 439 पेटी मदिरा से यह स्पष्ट है कि मदिरा दुकानों में अवैध रूप से मदिरा का संग्रहण होना पाया गया। जांच में सेल्समेन द्वारा मदिरा दुकानों का निरीक्षण करने से रोका गया, जिससे शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की गई है।

उन्‍होंने बताया कि कम्‍पोजिट मदिरा दुकान बरेला 1 से देशी मसाला मदिरा की 32 पेटी, देशी मदिरा प्लेन की 32 पेटी विदेशी मदिरा की 09 पेटी, कुल 73 पेटी मदिरा, कम्‍पोजिट मदिरा दुकान बरेला 2 से देशी मसाला मदिरा की 20 पेटी, देशी मदिरा प्लेन की 38 पेटी विदेशी मदिरा की 03 पेटी, कुल 61 पेटी मदिरा, कम्‍पोजिट मदिरा दुकान धनपुरी से देशी मसाला मदिरा की 20 पेटी, देशी मदिरा प्लेन की 40 पेटी विदेशी मदिरा जीनियस की 104 पेटी एवं अन्य विदेशी मदिरा की 18 पेटी कुल 182 पेटी और कम्‍पोजिट मदिरा दुकान पड़वार से देशी मसाला मदिरा की 52 पेटी, एवं विदेशी मदिरा की 58 पेटी कुल 110 पेटी जप्त की गई। उपरोक्त की गई कार्यवाही का मौके पर पंचनामा बनाया जाकर 237 पेटी देशी मदिरा एवं 192 पेटी विदेशी मदिरा कुल 439 पेटी मदिरा को जप्त कर कब्जे आबकारी लिया गया।

खबरों और Times of Crime से जुडनें के लिए संपर्क करें : 9893221036

No comments:

Post a Comment