![]() |
समग्र आधार ई-केव्हायसी कराने अधिकारियों के लिए भी निगमायुक्त ने किया अनिवार्य |
खबरों और Times of Crime से जुडनें के लिए संपर्क करें : 98932 21036
- 7 दिवस के अंदर समग्र परिवार की आधार मैपिंग कराकर प्रमाणिकरण के साथ स्थापना शाखा में प्रस्तुत करने निगमायुक्त के सख्त निर्देश
- 7 दिवस के अंदर ई-केव्हायसी कराने के प्रमाण नहीं प्रस्तुत करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों पर की जायेगी कार्यवाही - निगमायुक्त प्रीति यादव
- समग्र आधार ई-केव्हायसी कराने नागरिकों के पास अंतिम अवसर, ई-केव्हायसी नहीं कराने पर लाभ से वंचित होगें नागरिक
- आगामी माह में शासन द्वारा केवल आधार लिंक्ड समग्र आई.डी. में ही हितलाभ वितरण किया जायेगा - निगमायुक्त
- समग्र आधार ई-केव्हायसी कराने निगमायुक्त ने नागरिकों से की अपील
जबलपुर। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार समस्त नागरिकों एवं नगर निगम के अलावा अन्य संस्थाआें में भी कार्य करने वाले अधिकारियां कर्मचारियों को समग्र आधार ई-केव्हायसी कराना अनिवार्य किया गया है। निगमायुक्त ने शहर के गणमान्य नागरिकों से समग्र आधार ई-केव्हायसी कराने की अपील के साथ-साथ अधिकारियों कर्मचारियों को भी समग्र आधार ई-केव्हायसी कराने हेतु 7 दिवस की मोहलत दी है।
निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने बताया कि यह कार्य लगातार विगत 2 माह से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि समग्र आधार ई-केव्हायसी 50 प्रतिशत नागरिकों द्वारा करा ली गई है। उन्होंने बताया कि आगामी माह में शासन द्वारा केवल आधार लिंक्ड समग्र आई.डी. को ही आधार इनेबल्ड पेमेंट के माध्यम से हितलाभ वितरण किया जायेगा। आधार ई-केव्हायसी नहीं कराने वाले नागरिकों को लाभ से वंचित होना पड़ेगा, इसलिए सभी नागरिकों से निगमायुक्त ने अपील की है कि हरहाल में समग्र आधार ई-केव्हायसी अवश्य कराएॅं।
निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने बताया कि भविष्य में स्कूल, कॉलेज में बच्चों के एडमिशन हेतु भी समग्र आई.डी. में ई-केव्हायसी नहीं होने पर आप शासन द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं से वंचित हो सकते है। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने नागरिकों से अपील की है कि जिन नागरिकों द्वारा अभी तक अपना समग्र आधार ई-केव्हायसी नहीं करवाया है वे अतिशीघ्र अपने निकटम संभागीय कार्यालय अथवा एम.पी. ऑनलाइन के माध्यम से रिक्वेस्ट दर्ज करवा लेवे।
आप अपनी सुविधानुसार घर बैठे भी लिंक https://samagra.gov.in/Citizen/RFC/AdhaarRequest.aspx से अपना ई-केव्हायसी स्वयं भी कर सकते है। समग्र आई.डी. पर आधार लिंक नहीं होने की स्थिति में समग्र आई.डी. को डुप्लीकेट समझते हुए डिलीट होने पर आप स्वयं जिम्मेदार होगें। उपायुक्त श्रीमती अंकिता जैन ने योजना विभाग के सभी कर्मचारियों को भी ई-केव्हायसी कराने आने वाले हितग्राहियों को सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिये।
निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों को समग्र आधार ई-केव्हायसी कराने के लिए एक आदेश जारी कर अनिवार्य किया है। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने अधिकारी कर्मचारी अपना आधार समग्र ई-केव्हायसी 7 दिवस के अंदर कराकर प्रमाणिकरण के साथ स्थापना शाखा में प्रस्तुत करने सख्त निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि 7 दिवस के अंदर ई-केव्हायसी कराने के प्रमाण प्रस्तुत नहीं करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों पर कार्यवाही की जायेगी, जिसकी जबावदारी उनकी स्वयं की होगी।
खबरों और Times of Crime से जुडनें के लिए संपर्क करें : 98932 21036

No comments:
Post a Comment