Pages

click new

Wednesday, July 30, 2025

स्कूली बच्चों की पर्यटन क्विज प्रतियोगिता एक अगस्त को. जिला स्तर पर एम एल बी स्कूल में होगा प्रतियोगिता का आयोजन.

भोपाल : स्कूली छात्रों को अपने प्रदेश के बारे में कितना ज्ञान है इसका उत्तर पर्यटन क्विज प्रतियोगिता में मिलेगा। पर्यटन क्विज प्रतियोगिता एक अगस्त को प्रदेश के सभी जिलों में एक साथ होगी। जबलपुर जिले में पर्यटन क्विज का आयोजन महारानी लक्ष्मी बाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में होगा। प्रतियोगिता का आयोजन मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद तथा स्कूल शिक्षा विभाग के सहयोग से किया जायेगा।

मध्यप्रदेश के समृद्धशाली इतिहास, परम्पराओं ऐतिहासिक धरोहर, सांस्कृतिक विविधताओं, कला, प्राकृतिक समृद्धि, महापुरूषों, पर्यटन महत्व की संभावनाओं आदि से छात्रों को अवगत कराने तथा पर्यटन के माध्यम से जागरूक करने के उद्देश्य से एक अगस्त को मध्यप्रदेश पर्यटन क्विज प्रतियोगिता-2025 का आयोजन किया जा रहा है। पर्यटन क्विज प्रतियोगिता के लिये इस वर्ष जबलपुर जिले में 277 विद्यालयों द्वारा पंजीयन कराया गया है। पर्यटन क्विज प्रतियोगिता में कक्षा नवमीं से बारहवीं तक के छात्र-छात्रायें भाग लेंगे।
प्रदेश के ऐसे समस्त शासकीय अथवा अशासकीय विद्यालय जो राज्य बोर्ड, केन्द्रिय बोर्ड अथवा अन्य शिक्षा बोर्ड, जिसमें नवमीं से बारहवीं तक तीन-तीन विद्यार्थी की टीम भाग लेंगी। पर्यटन क्विज प्रतियोगिता में लिखित परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्न एवं मल्टीमीडिया क्विज में चित्र एवं वीडियों के माध्यम से उत्तर दिये जायेंगे।
मध्यप्रदेश पर्यटन क्विज प्रतियोगिता जिला स्तर पर सुबह 9 बजे से शाम 5.30 बजे तक राइट टाउन जबलपुर स्थित एमएलबी स्कूल में दो चरणों में होगी। प्रतियोगिता में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक प्रथम चरण में लिखित प्रश्न पत्र हल करने होंगे। लिखित परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली जिले की छह टीमों को द्वितीय चरण में दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक ऑडियों विजुअल राउंड में प्रवेश दिया जायेगा। जिला स्तर पर ऑडियो विजुअल राउंड में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली टीम राज्य स्तर पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता के लिए पात्र होगें।
दूसरे चरण में प्रवेश पाने वाली सभी छह टीमों को प्रमाण पत्र, कूपन एवं मेडल के साथ ही प्रदेश के पर्यटन स्थलों का मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग के माध्यम से भ्रमण करने का अवसर प्राप्त होगा तथा सभी सम्मलित प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया जायेगा।

No comments:

Post a Comment