Pages

click new

Sunday, July 20, 2025

समरसता सेवा संगठन द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित, पौधारोपण प्रकृति के लिए आवश्‍यक है : मंत्री राकेश सिंह

समरसता सेवा संगठन द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित, पौधारोपण प्रकृति के लिए आवश्‍यक है : मंत्री राकेश सिंह


जबलपुर. लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह के मुख्‍य आतिथ्‍य में आज लम्‍हेटाघाट के घुघराघाट भृगु वाटिका में समरसता सेवा संगठन द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्री सिंह ने कहा कि संपूर्ण समाज व प्रकृति के लिए वृक्षारोपण आवश्‍यक है। सभी व्‍यक्ति मिलकर एक-एक पौधारोपण करेंगे, तो एक-एक पेड़ से जंगल बन जायेगा। यह प्रकृति व मानव जाति के लिए बहुत आवश्‍यक है, अत: पौधारोपण करना चाहिए एवं उनका संरक्षण भी।

हमारे पूर्वजों ने प्रकृति के संरक्षण की अपनी जिम्‍मेदारी समझी और अब हमें भी भावी पीढ़ी के लिए यह जिम्‍मेदारी उठानी पड़ेगी। प्रकृति संरक्षण में सिर्फ पौधा लगाना नहीं नदी, नाले, कूएं, तालाब व जल संरक्षण के साथ प्रकृति प्रदत्‍त सभी चीजों का संरक्षण आवश्‍यक है। उन्‍होंने कहा कि समरसता हमारे खून व संस्‍कार में है और समरस समाज के बगैर देश का भला नहीं हो सकता, अत: सभी में समरसता का भाव होना चाहिए।

उन्‍होंने कहा कि 1 जुलाई को लोक निर्माण विभाग द्वारा 2 लाख पौधों का रोपण किया गया और उन पौधों की वर्तमान स्थिति जानने के लिए सेटेलाईट डाटा की ओर बढ़ रहे हैं ताकि यह पता चल सके कि कितने पौधे जीवित हैं। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि अब जो भी सड़कें बनेंगी वहां हर एक किलोमीटर में एक रिचार्ज वेल होगी और सड़के बनाने पर अब एक मीटर व्‍यास वाले वृक्ष नहीं काटे जायेंगे, बल्कि उन्‍हें शिफ्ट किया जायेगा और यह प्रयास किया जा रहा है कि वृक्षों का शिफ्टिंग सफलतापूर्वक हो। उन्‍होंने आग्रह किया कि सभी अपने-अपने क्षेत्रों में प्रकृति संरक्षण का संदेश पहुंचायें और उस दिशा में कार्य करें।

विधायक श्री नीरज सिंह ने कहा कि सेवा संगठन के माध्‍यम से आज वृक्षारोपण का यह पुनीत कार्य किया जा रहा है, जो प्रकृति के साथ मां नर्मदा के स्‍वास्‍थ्‍य को बेहतर करेगा। उन्‍होंने कहा कि पिछले साल 1300 पौधे इस क्षेत्र में लगाये गये थे। जिनमें से 95 प्रतिशत पौधे जीवित हैं। विधायक श्री सिंह ने कहा कि पौधों की देखभाल अपने संतान की तरह करें। सनातन काल से भारत में समरसता रही है और यही समरसता प्रकृति संरक्षण में उपयोगी सिद्ध होगी।

कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण अध्‍यक्ष श्री राजकुमार पटेल, नगर निगम अध्‍यक्ष श्री रिकुंज विज और शहरी अध्‍यक्ष श्री रत्‍नेश सोनकर तथा प्रसिद्ध चिकित्‍सक डॉ. जितेन्‍द्र जामदार ने भी प्रकृति संरक्षण के लिए पौधारोपण के महत्‍व को बताया। कार्यक्रम के दौरान सभी लोगों ने पौधारोपण किया। समरसता सेवा संगठन के अध्‍यक्ष श्री संदीप जैन ने कहा कि इस बार 2 हजार पेड़ लगाने के लिए संकल्पित हैं।

No comments:

Post a Comment