Pages

click new

Wednesday, July 30, 2025

लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम को और प्रभावी बनाने कर्मचारियों की संविदा आधार पर होगी नियुक्ति

खबरों और Times of Crime से जुडनें के लिए संपर्क करें : 98932 21036

जबलपुर. आपराधिक मामलों में विधिक सहायता प्रकरणों में अभियुक्तगण की पैरवी हेतु जिला मुख्यालय जबलपुर के लिए लीगल एड डिफेंस काउंसिल योजना-2022 क्रियान्वित होकर लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम प्रभावी रूप से कार्य कर रहा है। इस सिस्टम को और प्रभावी बनाने जिला मुख्यालय जबलपुर में तीन कार्यालय सहायक तथा एक-एक रिसेप्शनिस्ट-कम-डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं कार्यालय भृत्य को निर्धारित मानदेय अथवा वेतन पर की संविदा आधार पर एक वर्ष के लिए रखा जाएगा।

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से प्राप्त जानकारी के अनुसार इच्छुक अभ्यर्थी 30 अगस्त की शाम 5 बजे तक अथवा उसके पूर्व कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय परिसर जबलपुर के समक्ष डाक अथवा स्वयं उपस्थित होकर आवश्यक दस्तावेज सहित विहित प्रारूप में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। अभ्यर्थी आवेदन पत्र का प्रारूप कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा जिला न्यायालय की अधिकारिक वेबसाईट https://jabalpur.dcourts.gov.in/ से प्राप्त कर सकते हैं तथा अधिक जानकारी एवं आवेदन के प्रारूप के लिए कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय परिसर जबलपुर में संपर्क कर सकते हैं। लीगल एड डिफेंस काउंसिल योजना 2022 मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर की वेबसाईट https://www.mpslsa.gov.in/ पर भी उपलब्ध है।

No comments:

Post a Comment