Pages

click new

Tuesday, August 12, 2025

थाना अधारताल अंतर्गत सूने मकान से जेवर एवं नगदी चुराने वाला नकबजन गिरफ्तार, चुराये हुये सोने चांदी के जेवर जप्त


थाना अधारताल अंतर्गत सूने मकान से जेवर एवं नगदी चुराने वाला नकबजन गिरफ्तार, चुराये हुये सोने चांदी के जेवर जप्त

सभी जिले एवं तहसीलों में ब्यूरो संवाददाताओं की आवश्यकता है हमसे जुड़ने के लिए संपर्क करें : 9893221036


  • नाम पता गिरफ्तार आरोपी - पिंटू केवट पिता दीपक केवट उम्र 36 वर्ष निवासी केवट मोहल्ला मड़ई रांझी वर्तमान पता पुराना कंचनपुर किराये का मकान थाना अधारताल
  • जप्ती - चुराये हुये सोने की 01 अगूंठी, 01 पैंडल, कान की झुमकी, सोने की पंचाली, चांदी का करधन, 01 जोडी पायल, 04 बिछिया जप्त

जबलपुर. थाना प्रभारी अधारताल प्रवीण कुमार कुमरे के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा सूने मकान से जेवर एवं नगदी रूपये चुराने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर चुराये हुये जेवर एवं नगदी रूपये जप्त किये गये है। थाना अधारताल में दिनांक 3-8-25 को श्रीमती राजकुमारी कुशवाहा उम्र 40 वर्ष निवासी पुराना कंचनपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह पीसीआई पोल कम्पनी में मजदूरी करती है । 

दिनांक 26-7-25 को सुबह लगभग 10-30 बजे अपने काम पर जाने से पहले डलियानुमा पुराने थैले में जिसमें उसका जेवर तथा पैसे रखे थे देखी फिर काम में व्यस्त हो गयी थी दिनंाक 2-8-25 को शाम लगभग 5-30 बजे घर वापस आयी घर के बाहर टंगी चाबी से दरवाजा खोलकर अंदर गयी अपने मजदूरी में मिले पैसे डलियानुमा थैले मे रखने गयी देखी डलियानुमा थैले से जेवर सोने की अंगूठी, पेंडल, झुमकी, पंचाली, चांदी का कड्डोरा, पायल, बिछिया, चैन तथा नगद 20 हजार रूपये गायब थे कोई अज्ञात चोर चोरी कर लिया है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 711/2025 धारा 305 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

गठित टीम को तलाश पतासाजी के दौरान कंचनपुर रोड पर एक व्यक्ति खडा दिखा जो पुलिस का वाहन देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा, भागने का कारण पूछने पर संतोषजनक उत्तर नहीं दिया, पूछताछ पर अपना नाम पिंटू केवट पिता दीपक केवट उम्र 36 वर्ष निवासी केवट मोहल्ला मढई थाना रांझी वर्तमान पता पुराना कंचनपुर किराये का मकान थाना अधारताल बताया, संघन पूछताछ करने पड़ौस में राजकुमारी कुशवाहा के मकान के सुनेपन का फयादा ऊठा कर बाहर खूंटी में टंगी चाबी से दरवाजा खोलकर डलियानुमा थैले से गहने 01 नग सोने की अगूंठी, 01 पैंडल, 01 कान की झुमकी, 01 पंचाली, चांदी का करधन, 01 जोडी पायल, 04 बिछिया एवं नगदी चुराकर मड़ई वाले घर मे छिपाकर रखना बताया तथा नगदी रूपये खर्च कर देना बताया आरोपी पिंटू केवट की निशादेही पर सोने की 1 अगूंठी, 1 पैंडल, झुमकी, 1 पंचाली, चांदी का 1 करधन, 01 जोडी पायल, 04 बिछिया कुल कीमती लगभग 2 लाख रूपये के जप्त करते हुये प्रकरण में आरोपी को विधिवत गिरफ्तार करते हुये माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये जेल निरूद्ध कराया गया।

सूने मकान में हुई चोरी का खुलासा करते हुये आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी अधारताल श्री प्रवीण कुमार कुमरे, सहायक उप निरीक्षक रामसनेह शर्मा, प्रधान आरक्षक सुधीर ठाकुर, प्रेमलाल विश्वकर्मा, महेन्द्र विष्ट, आरक्षक राजेश केवट, शाशि प्रकाश, दुर्गेश दुबे, सुरजीत जाट, महिला आरक्षक प्रीति सिंह एवं निकिता तिवारी की सहारानीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment