Pages

click new

Saturday, August 30, 2025

"सांसद खेल महोत्‍सव" को लेकर बैठक आयोजित, 21 सितम्‍बर से 25 दिसम्‍बर तक चलेगा महोत्‍सव, खेल प्रतिभाओं की तलाश


"सांसद खेल महोत्‍सव" को लेकर बैठक आयोजित, 21 सितम्‍बर से 25 दिसम्‍बर तक चलेगा महोत्‍सव, खेल प्रतिभाओं की तलाश

सभी जिले एवं तहसीलों में ब्यूरो संवाददाताओं की आवश्यकता है हमसे जुड़ने के लिए संपर्क करें : 9893221036

जबलपुर. सांसद श्री आशीष दुबे की अध्‍यक्षता में आज सांसद खेल महोत्‍सव को लेकर कलेक्‍टर सभागार में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान कलेक्‍टर श्री दीपक सक्‍सेना, पुलिस अधीक्षक श्री संपत उपाध्‍याय, अपर कलेक्‍टर श्रीमती मिशा सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्री अभ‍ि‍षेक गहलोत, एडीएम श्री नाथूराम गोंड सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

इस अवसर पर सांसद श्री दुबे ने कहा कि 21 सितम्‍बर से 25 दिसम्‍बर तक चलने वाले सांसद खेल महोत्‍सव पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी का फोकस रहता है कि युवाओं को खेलों से जोड़ा जाये और परम्‍परागत खेलों के साथ नए खेलों से भी युवाओं को जोड़कर उनका बेहतर भविष्‍य सुनिश्चित किया जाये।

कलेक्‍टर श्री सक्‍सेना ने कहा कि परम्‍परागत खेलों की जगह ऐसे खेल जिससे युवाओं का कैरियर और ग्‍लेमर है, उसमें खेल प्रतिभाओं को तलाशें। शूटिंग व वॉटर स्‍पोर्टस के गेम भी आयोजित किया जाये। साथ ही इसे एशियन गेम्‍स की तर्ज पर कराने के लिए खेल कैलेंडर बनायें और स्‍पोंसरशिप सुनिश्चित किया जाये।

पुलिस अधीक्षक श्री उपाध्‍याय ने खेल व्‍यवस्‍थाओं के साथ कानून व्‍यवस्‍था और इसमें जन सहभागिता सुनिश्चित करने के साथ ही हर गांव को इस महोत्‍सव से जोड़ने को कहा।

इसमें प्रथम स्‍तर पर ग्राम पंचायत स्‍तर पर विजेता टीमों की विकासखंड स्‍तर पर खेल प्रतियोगिता होगी और फाइनल गेम जिला स्‍तर पर रानीताल स्‍टेडियम में आयोजित किया जायेगा। उन्‍होंने कहा कि चूंकि यह ओपन कॉम्‍पटीशन है अत: इसमें सभी बढ़ चढ़कर हिससा लें और खेल नियमों का पालन करते हुए खेल में अपनी प्रतिभा को सामने लायें। इसके साथ ही उन्‍होंने खेल महोत्‍सव से संबंधित विभिन्‍न विषयों पर प्रेजेंटेशन के माध्‍यम से जानकारी दी।

No comments:

Post a Comment