Pages

click new

Saturday, September 20, 2025

सेवा पखवाड़ा : नमो मैराथन का आयोजन आत्‍मनिर्भर भारत की थीम पर 5 किलोमीटर लंबी दौड़

 


सेवा पखवाड़ा : नमो मैराथन का आयोजन आत्‍मनिर्भर भारत की थीम पर 5 किलोमीटर लंबी दौड़

सभी जिले एवं तहसीलों में ब्यूरो संवाददाताओं की आवश्यकता है हमसे जुड़ने के लिए संपर्क करें : 9893221036 

जबलपुर. प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी के जन्‍म दिवस से शुरू हुए सेवा पखवाड़े के तहत रविवार 21 सितम्‍बर को जबलपुर में नमो मैराथन का आयोजन किया गया है। आत्‍मनिर्भर भारत-विकसित भारत की थीम पर आयोजित की जा रही नमो मैराथन सुबह 7 बजे से राइट टाउन स्‍टेडियम से शुरू होगी। करीब 5 किलोमीटर लंबी नमो मैराथन शहर के हजारो युवा एवं नागरिक शामिल होंगे। मैराथन के विजेताओं को पुरस्‍कार भी प्रदान किये जायेंगे।

  • आत्‍मनिर्भर भारत की थीम पर 5 किलोमीटर लंबी दौड़
  • राइट टाउन स्‍टेडियम से शुरू होगी मैराथन
  • फ्लाई ओव्‍हर भी होगा मैराथन के रूट का हिस्‍सा
  • विजेताओं को दिये जायेंगे नगद पुरस्‍कार

नमो मैराथन की तैयारियों को अंतिम रूप देने आज शनिवार को कलेक्‍टर राघवेन्‍द्र सिंह की अध्‍यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। कलेक्‍टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्‍न हुई इस बैठक में जिला पंचायत के सीईओ अभिषेक गहलोत, अपर कलेक्‍टर नाथूराम गोंड, नगर निगम कमिश्‍नर रामप्रकाश अहिरवार, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक अंजना तिवारी, जिला खेल अधिकारी आशीष पांडे तथा उच्‍च शिक्षा एवं स्‍कूल शिक्षा से जुड़े अधिकारी मौजूद थे।

बैठक में बताया गया कि नमो मैराथन में शामिल होने के इच्‍छुक नागरिक और युवा सुबह 6 बजे राइट टाउन स्‍टेडियम पहुंचकर अपना रजिस्‍ट्रेशन करा सकेंगे। मैराथन में शामिल होने के इच्‍छुक व्‍यक्ति https://myyouthmp.in/marathone/registration.php लिंक के माध्‍यम से अभी से अपना ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन करा सकेंगे। कलेक्‍टर राघवेन्‍द्र सिंह ने बैठक में नमो मैराथन में शामिल होने वाले प्रतिभागियों के लिए पेयजल, रिफ्रेशमेंट और चिकित्‍सा सुविधा सहित सभी जरूरी व्‍यवस्‍थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है। उन्‍होंने बैठक के माध्‍यम से शहर के सभी स्‍वस्‍थ नागरिकों एवं युवाओं से नमो मैराथन में शामिल होने की अपील भी की।

नमो मैराथन सुबह 7 बजे राइट टाउन स्‍टेडियम से शुरू होगी तथा यह जमुना प्रसाद अग्रवाल चौक से रानी दुर्गावती फ्लाई ओव्‍हर के ऊपर मदन महल चौक और महानद्दा से शास्‍त्री ब्रिज होते हुए तीन पत्‍ती चौक से वापस राइट टाउन स्‍टेडियम पहुंचेगी, जहां इसका समापन होगा। मैराथन के समापन पर पुरस्‍कार वितरण समारोह आयोजित किया जायेगा।

नमो मैराथन के विजेताओं को प्रथम पुरस्‍कार के रूप में 11 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्‍कार के रूप में 5100 रूपये एवं तृतीय पुरस्‍कार के रूप में 2100 रूपये की राशि प्रदान की जायेगी। इसके अलावा सांत्‍वना पुरस्‍कार के रूप में रनिंग शूज एवं अन्‍य उपहार प्रदान किये जायेंगे।

मैराथन में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों को रजिस्‍ट्रेशन और रिपोर्टिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद टी-शर्ट दी जायेगी। बैठक में नमो मैराथन में शामिल होने के इच्‍छुक सभी प्रतिभागियों से सुबह 6 बजे राइट टाउन स्‍टेडियम पहुंचकर रजिस्‍ट्रेशन कराने का आग्रह किया गया है।

No comments:

Post a Comment