Pages

click new

Thursday, September 25, 2025

दुर्गा पंडाल में करंट फैलने से दो बच्चों की मौत, जबलपुर कलेक्टर ने दिये घटना के जाँच के आदेश


दुर्गा पंडाल में करंट फैलने से दो बच्चों की मौत, जबलपुर कलेक्टर ने दिये घटना के जाँच के आदेश

सभी जिले एवं तहसीलों में ब्यूरो संवाददाताओं की आवश्यकता है हमसे जुड़ने के लिए संपर्क करें : 9893221036

जबलपुर. कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने तिलवारा थाना के अंतर्गत बरगी हिल्स में दुर्गा पंडाल के बाहर करंट लगने से दो बच्चों की हुई मृत्यु की घटना के जांच के आदेश दिये हैं।

श्री राघवेंद्र सिंह घटना की जाँच के लिये एसडीएम गोरखपुर अनुराग सिंह के नेतृत्व में तीन सदस्यीय दल गठित किया है। दल में लोक निर्माण विभाग के एसडीओ ईएण्डएम एस के शर्मा एवं पूर्व क्षेत्र विद्युत कंपनी के सहायक यंत्री दिनेश पाल को सदस्य बनाया गया है। कलेक्टर श्री सिंह ने घटना के कारणों तथा सभी संभावित बिंदुओं की जांच कर तीन दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश जाँच दल को दिये हैं।

आज बुधवार की रात करीब 9 बजे के आसपास बरगी हिल्स में चीफ इंजीनियर ऑफिस के सामने दुर्गा पंडाल के बाहर सड़क पर की गई विद्युत सजावट वाले तार के सम्पर्क में आने से दो बच्चों आयुष झारिया पिता आशीष झारिया उम्र 6 वर्ष एवं वेद सेन पिता विपिन सेन उम्र 10 वर्ष की मृत्यु हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए थे। दोनों बच्चों की पार्थिव देह को मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

घटना की जांच के लिए टीम गठित की जाएगी-मंत्री श्री सिंह

लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने बरगी हिल्स में दो बच्चों की बिजली के करंट लगने से हुई मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने तुरंत कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह से बात कर घटना की जानकारी ली और पीड़ित परिवारों के लिए रेड क्रॉस से दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करने का निर्देश दिये।

मंत्री श्री सिंह ने इस घटना को हृदय विदारक बताते हुए कहा कि इसकी जांच के लिए एक टीम गठित की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों और इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

No comments:

Post a Comment