Pages

click new

Saturday, October 4, 2025

मध्यप्रदेश में 'Coldrif कफ सिरप' की ब्रिकी पर बैन, सिरप में पाया जाने वाला डाइएथिलिन ग्लाइकॉल कितना खतरनाक है जाने...

 


सभी जिले एवं तहसीलों में ब्यूरो संवाददाताओं की आवश्यकता है हमसे जुड़ने के लिए संपर्क करें : 9893221036

  • मासूमों की मौत पर MP सरकार का कड़ा एक्शन
  • Coldrif की बिक्री को पूरे मध्यप्रदेश में बैन, सिरप बनाने वाली कंपनी केअन्य प्रोडक्ट की बिक्री पर भी लगेगा बैन

कोल्ड्रिफ सिरप को बनाने वाली कंपनी के अन्य प्रोडक्ट की बिक्री पर भी बैन पूरे मध्यप्रदेश में बैन कर दिया है. ये सिरप बनाने वाली फैक्ट्री कांचीपुरम में है. इसलिए घटना के संज्ञान में आने के बाद राज्य सरकार ने तमिलनाडु सरकार को जांच के लिए कहा था. 'कोल्ड्रिफ' कफ सिरप को लेकर देशभर में दहशत मची हुई है। कथित रूप से 'कोल्ड्रिफ' कफ सिरप पीने से राजस्थान और मध्य प्रदेश छिंदवाड़ा में 12 बच्चों की मौत हो गई है। इस घटना के बाद से मध्य प्रदेश और तमिलनाडू में यह सिरप बैन कर दी गई है। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय इस सिरप के नमूने लेकर जांच करवा रहा है।



छिंदवाड़ा में Coldrif सिरप के कारण हुई बच्चों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। इस सिरप की बिक्री को पूरे मध्यप्रदेश में बैन कर दिया है। सिरप को बनाने वाली कंपनी के अन्य प्रोडक्ट की बिक्री पर भी बैन लगाया जा रहा है। सिरप बनाने वाली फैक्ट्री कांचीपुरम में है, इसलिए घटना के संज्ञान में आने के बाद राज्य सरकार ने तमिलनाडु सरकार को जांच के लिए कहा था। आज सुबह जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। रिपोर्ट के आधार पर कड़ा एक्शन लिया गया है। बच्चों की दुखद मृत्यु के बाद स्थानीय स्तर पर कार्रवाई चल रही थी। राज्य स्तर पर भी इस मामले में जांच के लिए टीम बनाई गई है। दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

इसे भी पढ़ें : छत्‍तीसगढ़ में जल-जीवन मिशन में कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार, आला अधिकारियों की सांठ-गांठ से योजना में लग रहा पलीता

मध्य प्रदेश सरकार के अनुरोध पर तमिलनाडु एफडीए ने कांचीपुरम स्थित स्रेसन फार्मा (M/s Sresan Pharma) के कारखाने से Coldrif कफ सिरप के सैंपल लिए थे. इनकी रिपोर्ट 3 अक्टूबर 2025 की शाम आई, जिसमें सैंपल में DEG की मात्रा तय सीमा से अधिक पाई गई है. इसी बीच, 3 अक्टूबर 2025 से देश के 6 राज्यों में स्थित 19 दवा कंपनियों पर रिस्क बेस्ड इंस्पेक्शन (जोखिम आधारित जांच) शुरू की गई है.

कितना खतरनाक है 'कोल्ड्रिफ' कफ सिरप में पाया जाने वाला डाइएथिलिन ग्लाइकॉल

डाई एथिलीन ग्लाइकॉल (Diethylene Glycol - DEG) एक विषाक्त, रंगहीन, गंधहीन, मीठा स्वाद वाला तरल है जिसका उपयोग औद्योगिक रूप से विलायक (solvent), प्लास्टिक और रसायनों के निर्माण में होता है, लेकिन यह एथिलीन ग्लाइकॉल का एक डिमर (dimmer) होने के कारण मनुष्यों के लिए अत्यधिक जहरीला होता है और दूषित दवाओं व भोजन के कारण गंभीर विषाक्तता फैला सकता है। 

रासायनिक गुण और उपयोग

  • सूत्र: (HOCH₂CH₂)₂O। 
  • गुण: यह रंगहीन, व्यावहारिक रूप से गंधहीन और मीठे स्वाद वाला होता है। 
  • घुलनशीलता: यह पानी, अल्कोहल, ईथर, एसीटोन और एथिलीन ग्लाइकॉल में घुलनशील है। 
  • उपयोग:
    • विभिन्न उपभोक्ता उत्पादों में एक सामान्य घटक के रूप में इस्तेमाल होता है। 
    • प्लास्टिक, कपड़ा, लुगदी, कागज और अन्य रबर उत्पादों के निर्माण में एक मध्यवर्ती के रूप में प्रयोग किया जाता है। 
    • सीमेंट उद्योग में पीसने में सहायक के रूप में उपयोग होता है। 

इसे भी पढ़ें : 23 साल की एलिसा कार्सन जो मंगल ग्रह पर जाने वाली पहली इंसान बनेंगी, वो मंगल ग्रह से वापस कभी नहीं आ पाएंगी

2020 में जम्मू और कश्मीर के 17 बच्चे अस्पताल में भर्ती हुए , आधे से ज़्यादा की किडनी फेल होने से मौत हो गई

2020 के पहले सप्ताह में, केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के रामनगर के लगभग 17 बच्चे अस्पताल में भर्ती हुए , जिनमें से आधे से ज़्यादा की किडनी फेल होने से मौत हो गई। क्षेत्रीय औषधि नियंत्रक अधिकारियों ने जांच के बाद पाया कि कोल्डबेस्ट पीसी कफ सिरप के एक दोषपूर्ण बैच में 34.97% डायथिलीन ग्लाइकॉल था, जिसके परिणामस्वरूप विषाक्तता और बाद में गुर्दे की विफलता हुई।

इसे भी पढ़ें : खुलासा : मध्य प्रदेश में फर्जी फैकल्टी का सबसे बड़ा माफिया है श्री राम शिक्षण समूह

उत्पाद को वापस बुला लिया गया और एक जांच के बाद, भारत के औषधि महानियंत्रक, वीजी सोमानी ने इंडिया फार्मा 2020 में कहा कि जीएमपी का पालन नहीं किया गया था, और उत्पादन प्रक्रिया के दौरान ही लापरवाही पाई गई थी। हिमाचल प्रदेश सरकार कंपनी और उसके अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर रही है।

No comments:

Post a Comment