Pages

click new

Wednesday, April 28, 2010

समीक्षा बैठक: आईजी ने जनप्रतिनिधियों से की चर्चा

ब्यूरों प्रमुख// सुरिन्दर सिंह अरोरा (होशंगाबाद //टाइम्स ऑफ क्राइम)

ब्यूरों प्रमुख से सम्पर्क : 99939 93300

क्षेत्र मे अपराधों पर अंकुश गाने एवं अपराधियो पर शिंकजा कसने के लिए पुलिस रेंज होशंगाबाद के आई जी श्री स्वर्णसिह ने आज होशंगाबाद मे क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ मासिक समीक्षा बैठक मे उनसे चर्चा की उन्होंने जनप्रतिनिधियों के विचार एवं सुझावों को गम्भीरता से सुना जनप्रतिनिधियों ने कहा कि 10 वर्ष से अधिक समय से कार्य कर रहे पुलिसकर्मियों को हटाया जाए। उन्होनें आरोप लगाया कि कुछ मीडियाकर्मी के साथ पुलिस मिलकर तोड़ी कर रही है इसकी जांच कराए। उन्होनें नगर एवं ग्राम सुरक्षा समिति का पुर्नगठन करने की बात कही। पुलिस का डर अपराधियों में होना चाहिए। यहां हिस्ट्रीशीटर अपराधियों पर नजर रखी जाए। यदि कोई संदिग्ध स्थिति में मिले तो तत्काल कार्यवाही करें। वहीं अवैध शराब गांजा की जानकारी मिलने पर तुरंत कार्यवाही की जाए। बिना नंबर वाली गाडिय़ों पर भी तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होनें बताया कि मकान स्वामियों को बार बार कहा गया है कि वे अपने किराएदारों की सूची थाने में दें। वहीं फेरी वाले व्यक्ति जो बाहर से यहां आकर कॉलोनियों में रहकर सामान बेच रहे है उनका संबंधित थानों के मुसाफिर रजिस्टर में नाम पता दर्ज हो। इस अवसर पर म. प्र. गौ सर्वधन बोर्ड के अध्यक्ष श्री शिव चौबे , होशंगाबाद के विधायक गिरजाशंकर शर्मा, पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी, नपाध्यक्ष माया नारोलिया, ईटारसी के पूर्व विधायक अम्बिका शुक्ला, डीआईजी अनिल गुप्ता, एसपी रूची वर्धन, डीएसपी अजाक विमला चौधरी, प्रशिक्षु डीएसपी ऋचा राय, सहित खनिज, आवकारी, परिवहन विभाग के अधिकारीगण मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment