होशंगाबाद जिले की हलचल होशंगाबाद - नम्बर के पहिले बत्ती जरूरी नेता हो या अभिनेता, पुलिसकर्मी हो प्रशासनिक या चिकित्सक ,न्यायपालिका से सम्बधित हो या जनता द्वारा चुना गया जनप्रतिनिधी जब भी नया चारपहिया वाहन लेते है इनमे कई ऐसे महानुभाव है जो वाहन मे लाल-पीली बत्ती लगाकर उपयोग करना शुरू कर देते है भले ही उनका वाहन आरटीओ कार्यालय से पंजीकृत न हो पाया हो। यू देखा जाए तो वाहन चेकिंग के दौरान पकड़े गए बिना नंबर के वाहन को बमुश्किल छोड़ा जाता है भले ही वह शोरूम से खरीदकर निकला ही हो लेकिन इन महानुभावो के वाहन बिना नंबर के अवैध रूप से लाल-पीली लगाकर महिनो सड़को पर चलते रहे और चेकिंग के दौरान दर्जनो बार उनके सामने से निकलते रहे पर इन्हे रोकना किसी के बस मे नही। आखिर इसके पीछे कारण क्या है जानकारी एकत्र करने पर सामने आया जब प्रदेश का मुखिया ही कानून का उलंघन करे तो बाकी अमला पीछे क्यो रहे।
No comments:
Post a Comment