ब्यूरो प्रमुख // राजेन्द्र कुमार जैन (अम्बिकापुर // टाइम्स ऑफ क्राइम) ब्यूरों प्रमुख राजेन्द्र जैन से सम्पर्क : 98265 40182
जहां छत्तीसगढ़ शासन हर शासकीय कार्य को पारदर्शी बनाना चाहता है वहीं शासकीय कर्मचारी भ्रष्ट आचरण के कारण लूट मचाए हुए है। शासकीय कार्यालयों में भ्रष्टाचार अब शिष्टाचार बन गया है। कलेक्ट्रेट परिसर में ही स्थित अनेकों शासकीय कार्यालयों में पैसों का लेन-देन खुलेआम होता है। बयान देना हो तो संबंधित शासकीय कर्मचारियों को शिष्टाचार के नाते जब तक नगद धनराशि नहीं दी जाती है वहां काम नहीं होगा, अगली तिथि देकर टरका दिया जायेगा। नजूल, अंतव्यवसायी निगम उद्योग केन्द्र ऐसे शासकीय कार्यालय है जहां बगैर राशि दिये कोई काम संभव नहीं है। जोइस परंपरा का पालन नहीं करता उसका काम होने का सवाल ही नहीं उठता कलेक्ट्रेट परिसर स्थित वे कार्यालय जहां सरकार की और से लोगों को जीविका रोजगार के साधन उपलब्ध कराने के शासकीय कार्य सम्पन्न होते है, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण जिला अंतव्यवसायी निगम, उद्योग केन्द्र, ऐसे शासकीय कार्यालय है जहां बगैर राशि दिये कोई काम संभव नही है, जो इस परंपरा का पालन नहीं करता उसका काम होने का सवाल नहीं उठता। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित वे कार्यालय जहां सरकार की और से लोगों को जीविका रोजगार के साधन उपलब्ध कराने के शासकीय कार्य संपन्न होते है, जिला ग्रामीण विकास अधिकरण जिला अंतव्यवसायी निगम, उद्योग केन्द्र, जिला शहरी विकास अधिकरण, आर.टी.ओ. ऑफिस, पंचायत के कार्यालयों में भ्रष्टाचार अब शिष्टाचार बन गया है। अब राशि देने की शिकायत भी नहीं करता क्योंकि आवेदक को अपना काम कराना है तो परंपरा का पालन कराकर काम करा लेना उचित समझता है। माननीय जिलाध्यक्ष सरगुजा से कलेक्ट्रेट परिसर के आम जनता से सीधे जुड़े विभागों के कार्यालयों में आकस्मिक निरीक्षण कर भ्रष्ट कर्मचारियों को दाखिल की एकमात्र उम्मीद जनता को है।
No comments:
Post a Comment