Pages

click new

Wednesday, June 30, 2010

हमलावर लूटरों को गिरफ्तार करो: त्रिपाठी (आइसना)

आइसना प्रान्तीय अध्यक्ष अवधेश भार्गव पर प्राणघातक हमला
भोपाल//संवाददाता (टाइम्स ऑफ क्राइम)
ऑल इण्डिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यसक्ष श्री शिवशंकर त्रिपाठी ने प्रान्तीय अध्यक्ष म.प्र. अवधेश भार्गव पर हुए हमले की घोर निंदा करते हुये चेतावनी दी की पुलिस शीघ्र तीन दिवस में आरोपियों पर 307 का प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार करें। वर्ना भोपाल जिले से लेकर प्रदेश के हर जिले एवं राष्ट्रीय स्तर पर आन्दोलन किया जावेगा। बागसेेवनिया पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए थाना प्रभारी गोपाल ठाकुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर किसी अन्य अधिकारी से जांच करने की हिदायत दी है। पत्रकार पर होने वाला हमला चौथे स्तम्भ को सीधी चेतावनी है उस पर क्षेत्रिय पुलिस की लापरवाही अपराधियों को संरक्षण दे रही है। उन नेताओं की भी जांच करने की चेतावनी दी की जो इन अपराधियों को बचाने का प्रयास कर रहें हैं। अगर तीन दिवस के अन्दर पुलिस प्रशासन ने सख्त कदम नहीं उठाये तो मुख्यमंत्री का घेराव किया जावेगा। वहीं थाने की उदासीनता के खिलाफ प्रदेश भर में पत्रकार आन्दोलनरत हो जायेगें। साथ ही आइसना के प्रान्तीय महासचिव विनय जी. डेविड ने अवधेश भार्गव पर हुए हमले की निन्दा करते हुये प्रदेश के पत्रकारों को आन्दोलन के लिए तैयार रहने की अपील की है, अगर पुलिस द्वारा गुण्डा तत्वों को बचाया गया तो घेराव कर तीखा प्रदर्शन करेंगे वहीं प्रदेश के गृह मंत्री श्री उमा शंकर गुप्ता एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह से अनुरोध किया है कि पत्रकार पर हुए हमले को गम्भीरता से लेते हुये सही जांच हेतु निर्देश जारी करें जिससे प्रदेश के पत्रकारों में होने वाला क्रोध न भड़के और स्थिति सामान्य रहे। वहीं पत्रकार संघ मध्यप्रदेश के प्रान्तीय अध्यक्ष श्री रामविलास शर्मा ने हमले की घोर भत्र्सना करते हेतु उच्चाधिकारियों को सलाह दी की अब बहुत हो गया पत्रकारों पर हमला हो रहे हैं, लूट की जा रही है, अपहरण को अन्जाम दिया जा रहा है और पुलिस हाथ पर हाथ दिये बैठी है ये अन्याय अब नहीं चलेगें शीघ्र आन्दोलन किया जावेगा ताकी प्रशासन कुंभकरण नीदं से बाहर आये।

No comments:

Post a Comment