Pages

click new

Wednesday, July 7, 2010

पच्चीस हजार रूपए का गांजा पकड़ाया

ब्यूरो प्रमुख // दस्तगीर भाभा (बिलासपुर //टाइम्स ऑफ क्राइम)
चकरभाठा। पुलिस को चकमा देकर सब्जी के थैले के नीचे गांजा ले जाते हुए दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के पास से 25 हजार रूपए कीमती साढ़े आठ किलो गांजा जब्त किया गया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घटना चकरभाठा थाना क्षेत्र की है। टीआई आशीष वासनिक को रात में मुखबिर से सूचना मिली कि चकरभाठा में गांजा की तस्करी हो रही है। इस पर उन्होंने आरोपियों को पकडऩे की योजना बनाई। इसके तहत उन्होंने नए हाईकोर्ट भवन के पास मोड़ पर अमसेना निवासी राजेश पिता गजानन सूर्यवंशी साइकिल में झोला लेकर जा रहा था। पुलिस ने उसे रोककर पूछताछ की, तो वह पहले झोला में सब्जी होने की बात कहकर उलझाने लगा। थैले से सब्जी निकाल कर देखा गया, तो उसमें गांजा रखा हुआ था। राजेश ने बताया कि वह चकरभाठा के चैतूराम पिता कन्हैया लोधी के पास से गांजा लेकर अपने गांव जा रहा था। इसके बाद पुलिस ने चैतूराम के घर में दबिश दी, लेकिन इससे पहले ही उसे पता चल गया था कि उसके पास से गांजा लेकर जाने वाला राजेश पुलिस की गिरफ्त में है। इसलिए वह घर से फरार था। पुलिस उसकी तलाश में थी। देर रात पुलिस को पता चला कि वह बोरी में गांजा लेकर हवाई पट्टी की ओर जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने मौके पर जाकर उसे धरदबोचा। दोनों आरोपियों के पास से 25 हजार रूपए कीमती साढ़े आठ किलो गांजा बरामद किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 20 बी नारकोटिक्स एक्ट के तहत जुर्म दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। रिपोर्टर दस्तगीर भाभा से सम्पर्क 98279 86130

No comments:

Post a Comment