Pages

click new

Thursday, June 10, 2010

रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़े गए बैंक मैनेजर जी

ब्यूरो प्रमुख उ. प्र.// सूर्य नारायण शुक्ल (टाइम्स ऑफ क्राइम)-

ब्यूरो प्रमुख उ. प्र. से सम्पर्क 99362 29401 -

गाजियाबाद, मोदीनगर क्षेत्र के तलहेटा गांव की सिंडिकेट बैंक के ब्रांच मैनेजर गंगाशर ण को सीबीआई की ऐंटी करप्शन ब्रान्च ने घूस लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया। आरोप है कि मैनेजर किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के लिए रिश्वत मांग रहा था। आरोपी मैनेजर को एक किसान की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से सीबीआई टीम ने रिश्वत में दिए गए 3600 रुपये भी बरामद कर लिए हैं। गांव तलहेटा के कई किसानों ने सीबीआई की ऐंटी करप्शन ब्रांच से सिंडिकेट बैंक के ब्रान्च मैनेजर गंगाशरण की शिकायत की थी। सोमवार को जब ब्रान्च मैनेजर ने तत्पदर्शी नाम के किसान से 3600 रुपये की रिश्वत ली, सीबीआई (ऐंटी करप्शन ब्रान्च) की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में सीबीआई की ओर से मोदीनगर थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है। सीबीआई की टीम देर शाम तक बैंक में पेपरों की जांच करती रही। शिकायत करें यहां सीबीआई ऐंटी करप्शन ब्रान्च ने भ्रष्टाचार से निपटने के लिए लोगों से सहयोग मांगा है। ब्रान्च के एसपी निर्भय कुमार ने बताया कि यदि केंद्र सरकार के विभाग में कोई व्यक्ति घूस मांगता है या अन्य तरीके से भ्रष्टाचार करता है तो उसकी शिकायत ब्रान्च के फोन नंबर -0120-2751955, 09968081901 और 0120-2704001 पर फोन पर की जा सकती है। यह ब्रान्च वेस्टर्न यूपी के 20 जिलों में कार्रवाई करती है।

No comments:

Post a Comment