Pages

click new

Thursday, July 8, 2010

होशंगाबाद : कुख्यात बदमाश राजा उर्फ सागर तिवारी जिलाबदर

ब्यूरों प्रमुख// सुरिन्दर सिंह अरोरा (होशंगाबाद //टाइम्स ऑफ क्राइम)

जिले में अपराधों पर नियत्रंण लगाने का हर संभव प्रयास जिले की तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक रूचिवर्धन द्वारा किया जा रहा है जन सुनवाई में आ रहे गंभीर मामलों पर भी तीव्र कार्यवाही की जाकर आवेदक को न्याय एवं अपराधी पर कार्यवाही की जा रही है हाल ही में दिनांक 22/06/10 को प्रार्थी सुधीर खरे निवासी चिंतामन गली शनिचरा मोहल्ला ने जनसुनवाई में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के समक्ष उपस्थित होकर लिखित शिकायत किया था कि उसके मकान चिंतामन गली शनिचरा मोहल्ला होशंगाबाद में आज से करीब 3/4 माह पहले मकान का ताला तोड़कर अज्ञात 8/10 व्यक्तियों द्वारा मकान में जबरन कब्जा कर ताला डाल दिया है। तथा मकान में रखा सामान भी चोरी कर लिया है जो शिकायत जांच श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली को जांच हेतु दी गई शिकायत पत्र की जांच पर पाया गया कि कुख्यात बदमाश राजा उर्फ सागर तिवारी द्वारा अपने साथी सिरीश गौरव, राजेन्द्र चौरे, सचिन शर्मा व अन्य के द्वारा सूने मकान का ताला तोड़कर मकान में कब्जा कर लिया था। जो जांच पर अप।क्र।526/10 धारा 448,452,457,380 ताहि। का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया तथा विवेचना पर प्रकरण में राजा तिवारी को गिरफतार कर सीजेएम न्यायालय में पेश किया गया जो न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया है। आरोपी राजा उर्फ सागर आत्मज भगवानदास तिवारी के साथी सिरीश गौरव, राजेन्द्र चौरे, सचिन शर्मा भी गिरफतार किए गए हैं।राजा तिवारी होशंगाबाद के कुख्यात बदमाश टमन्टू उर्फ प्रशांत तिवारी का साथी है टमन्टू के साथ इसने कई अपराध घटित किए हैं जिसमें एक प्रकरण में 10 साल की सजा हुई है इसके द्वारा अपने साथियों के साथ एक होकर दूसरों के मकान में कब्जा करना, लूट, अड़ीबाजी, मारपीट, हत्या का प्रयास, हथगोला चलाना इत्यादि के कारण आम जनता में दहशत फैलाकर भयभीत कर जबरन अड़ीबाजी करना है।वर्ष 2003 से 2010 तक लगभग 20 अपराधिक प्रकरण लूट, अड़ीबाजी, मारपीट, हत्या का प्रयास, अवैध विस्फोटक पदार्थ इत्यादि अपराध घटित किए है तथा इसके विरूद्ध धारा 110 जा।फौ। के तहत एवं जिलाबदर की कार्यवाही की गई इसकी बढ़ती अपराधिक गतिविधियों को देखते हुए दिनांक 5/12/09 को निगरानी खुलने के उपरांत भी बढ़ती अपराधिक गतिविधियों को देखते हुए वर्ष 2009 में पुन: जिलाबदर पेश किया गया था। जो जिला दंडाधिकारी महोदय द्वारा दिनांक 28/06/10 को एक साल के लिए जिला होशंगाबाद एवं सरहदी जिला हरदा, रायसेन, बैतूल, सीहोर, नरसिंहपुर की सीमा से बाहर रहने हेतु जिलाबदर किया गया है। उल्लेखनीय है कि जिले मे पुलिस अधीक्षक रूचिवर्धन द्वारा योजनाबद्ध तरीके से अपराधो पर नियत्रंण रखने एवं अपराधिक गतिविधियो में लिप्त बदमाशो पर लगातार की जा रही कड़ी कार्यवाही से अपराधी तत्वो मे हड़कम्प मच गया है।

-----------------------------------------------------------------------------------

राजा उर्फ सागर आत्मज भगवानदास तिवारी उम्र 23 साल निवासी राजा मोहल्ला, होशंगाबाद

--------------------------------------------------------------------------------------

क्र अप।क्र। धारा रिमार्क1। 968/03 324,323,506,ताहि. 2. 245/05 307,308 ताहि. 3. 31/06 109 जा.फौ. 4. 401/06 327,341,294,323,506,34 ताहि. 5. 404/06 327,294,506,34,323 ताहि. 3,5 विस्फोटक अधि. 6. 426/06 294,506,34,323ताहि.3,5विस्फोटक अधि. 7. 427/07 327,294,323,506,34 ताहि. 8. 445/07 327,147,148,149 ताहि. 25 आम्र्स एक्ट 10 साल सजा 9. 18/07 110 जा.फौ. 10. 237/08 323,294,506 ताहि. 11. 332/08 327,323,294 ताहि. निर्णय 25.06.08 राजीनामा 12. 14/08 110 जा.फौ. 13. 06/08 जिलाबदर 14. 936/08 327,294,506,34 ताहि. 15. 62/08 110 जा.फौ. 16. 343/09 341,323,294,506,34 ताहि. 17. 631/09 327,341,506,34 ताहि. 18. 652/09 147,341,323,294,506 ताहि. 19. 404/09 107,116(3) जा.फौ. दिनांक 27.08.09 20. 526/10 448 आईपीसी

ब्यूरों प्रमुख से सम्पर्क : 99939 93300

No comments:

Post a Comment